फाइटर मूवी को मिले-जुले रिस्पांस मिलने के बाद अब ऋतिक रोशन अपनी अपकमिंग War 2 Movie की शूटिंग शुरू करने वाले है वॉर 2 मूवी 2019 में आई टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की फिल्म वार का सीक्वल होने वाली है इसके डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद थे और अगर आपने वॉर मूवी देखी होगी तो आपको पता होगा कि उस फिल्म के अंदर टाइगर श्रॉफ का कैरेक्टर तो खत्म हो जाता है पर Hrithik Roshan का कैरेक्टर बच जाता है और अब यशराज फिल्म वॉर 2 मूवी लेकर आने वाले हैं जो उनके स्पाइ यूनिवर्स की फिल्म ही होने वाली है जिसके अंदर टाइगर और पठान जैसी फिल्में आ चुकी है तो आईए बात करते हैं कि War 2 Movie कब रिलीज होगी और इस फिल्म की शूटिंग कब से शुरू होने जा रही है

War 2 Movie Cast Announcement In Hindi
ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म वार 2 उनकी 2019 में रिलीज हुई फिल्म War Sequel है जिसको सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था पर अब वॉर टू के डायरेक्टर भी चेंज हो चुके हैं और अब वॉर टू मूवी के डायरेक्टर अयान मुखर्जी होने वाले हैं जिन्होंने ब्रह्मास्त्र मूवी बनाई थी इसी के साथ में काफी ज्यादा चेंज होने वाली है जहां पहले हमें टाइगर और ऋतिक रोशन देखने को मिले थे तो अब वॉर 2 मूवी की कास्ट में हमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर देखने को मिलेंगे जूनियर एनटीआर War 2 Movie के अंदर विलन होने वाले हैं इसी के साथ में आलिया भट्ट का नाम भी इस फिल्म के लिए सामने आ रहा है और वॉर 2 मूवी भी यशराज फिल्म के स्पाई यूनिवर्स का ही पार्ट होने वाली है
War 2 Movie Shooting Started in Hindi
ऋतिक रोशन की फाइटर मूवी रिलीज हो चुकी है और अब Hrithik Roshan War 2 मूवी की शूटिंग में व्यस्त होने वाले हैं फाइटर मूवी के लिए ऋतिक रोशन ने बहुत ही बढ़िया बॉडी बनाई थी इसीलिए अब उन्हें फिटनेस की कोई भी ज्यादा जरूरत नहीं है और इसीलिए वह डायरेक्ट वॉर 2 मूवी की शूटिंग फरवरी से शुरू कर देंगे वार 2 मूवी की शूटिंग फरवरी से शुरू होने वाली है और मुंबई में यशराज फिल्म के स्टूडियो में इस फिल्म का सेट लगाए जाने वाला है इसी के साथ में अयान मुखर्जी ने दो महीने पहले से ही दूसरे देशों के अंदर वॉर 2 मूवी की शूटिंग के लिए काफी अच्छी लोकेशन देख रखी है तो वहां पर भी हमें War 2 Movie की शूटिंग देखने को मिलने वाली है और इस साल मुझे लगता है कि वॉर 2 मूवी की शूटिंग खत्म हो जाएगी
War 2 Movie Official Release Date In Hindi
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म वार 2 की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट बहुत ही पहले से कर दिया गया है War 2 Movie हमें 2025 के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देखने को मिलेगी वॉर 2 मूवी की रिलीज डेट 14 अगस्त 2025 रखी गई है यह फिल्म हमें 2024 में नहीं बल्कि डायरेक्ट 14 अगस्त 2025 के मौके पर देखने को मिलेगी और इस बीच स्पाई यूनिवर्स के कोई भी फिल्म नहीं आने वाली है और टाइगर वर्सिस पठान फिल्म भी इस फिल्म के बाद आएगी टाइगर 3 से यशराज फिल्म को बहुत ज्यादा उम्मीदें थी वह फिल्म ज्यादा नहीं चली इसीलिए अब वह किसी भी फिल्म में जल्दी बाजी नहीं करना चाहते हैं तो क्या आप ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को एक फिल्म में देखने के लिए एक्साइटेड हो कमेंट में जरूर बताइएगा .
भाई मैं 2 महीनों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ और मेरी खुद की वैबसाइट ग्रो नहीं हो रही है इसलिए मैं कुछ पैसे कमाने के लिए मैं आपके ब्लॉग पर कंटैंट लिखना चाहता हूँ। मैंने अपने वैबसाइट का लिंक दिया है आप वहाँ से मेरे कंटैंट को पढ़ो अगर मेरा काम पसंद आ रहा है तो तभी मुझे काम पर रखना।