मलयालम सुपरस्टार ममूटी की अपकमिंग मोस्ट अवेंटेड पैन इंडिया Bramayugam Movie Trailer रिलीज हो चुका है यह फिल्म एक हॉरर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म होने वाली है जिसके अंदर हमें गजब का हॉरर एक्सपीरियंस दिखाया जाएगा इसी के साथ में यह फिल्म ब्लैक एंड व्हाइट होने वाली है और ऐसी फिल्में हमने अभी कलर की दुनिया में नहीं देखी है और जब हम यह फिल्म देखेंगे तो हमें असली अनुभव होगा कि आखिर हॉरर को किस तरीके से प्रेजेंट करना चाहिए वैसे भी मैं ममूटी की फिल्मों का पहले से ही फैन हूं क्या ही गजब की फिल्में उन्होंने बनाई थी उनकी पिछले साल मैंने दो फिल्में देखी थी और वह दोनों फिल्में बहुत ही ज्यादा बेहतरीन थी तो देखने की बात होगी कि Bramayugam Movie मूवी कैसी होने वाली है
Bramayugam Movie Story In Hindi
भ्रमयुगम मूवी की अगर कहानी की बात करें कि आखिर ममूटी की इस फिल्म में डायरेक्ट हमें क्या कहानी दिखाने वाले हैं तो Bramayugam Movie की स्टोरी एक आदमी के अराउंड घूमने वाले हैं जो किसी रहस्यमई जंगल में चला जाता है और वह वहां पर खो जाता है उसके साथ उसका एक साथ ही भी जाने वाला है या फिर वही उसे लेकर जाएगा और आखिर में उसका साथी करप्ट हो जाता है और वह उन भूतों के वश में हो जाता है अब इसे अकेले को ही पूरी इस भ्रमयुगम की दुनिया में घूमना है और यहां से बाहर निकलना है और तभी यहां का जो राजा होने वाला है वह उसे चौपड़ खेलने का अवसर देता है अगर वह जीत गया तो वह उसे बाहर निकाल देगा और अगर हार गया तो फिर तो आप समझ ही सकते हो कि उसके साथ क्या होने वाला है तो हमें इस फिल्म में यहीं देखना है कि यह जो रहस्यमय जंगल में आदमी गया है यह बाहर निकलता है या फिर वहीं पर मर जाता है
Bramayugam Movie Trailer Review In Hindi
भ्रमयुगम मूवी का ट्रेलर देखने में बहुत ही ज्यादा अमेजिंग लग रहा है और जितनी भी स्टोरी मैंने आपको भ्रमयुगम मूवी की बताई वह तो कुछ भी नहीं होने वाली है उससे भी कुछ बहुत ही ज्यादा बड़ा हमें इस फिल्म के अंदर देखने को मिलने वाला है और वैसे तो मैं किसी भी ज्यादा मलयालम फिल्म के बारे में बात नहीं करता पर भ्रमयुगम मूवी के बारे में मैं इसके पोस्टर से लेकर टीजर ट्रेलर तक बात कर रहा हूं क्योंकि जब इसका पहला पोस्ट आया था वही मुझे बहुत ही ज्यादा कमाल का लगा था और मैं तब से ही सोच लिया था कि यह फिल्म तो देखना ही है इसीलिए मैं इस फिल्म के लिए इतना ज्यादा एक्साइटेड हूं और Bramayugam Movie का ट्रेलर देखने में भी बहुत ही बढ़िया है फिर चाहे आप इसकि सिनेमैटोग्राफी देख लो या फिर इसका बैकग्राउंड म्यूजिक सब बहुत ही बेहतरीन देखने को मिलने वाला हैं
Bramayugam Movie Cast
भ्रमयुगम मूवी की कास्ट के अंदर हमें ममूटी, अर्जुन अशोकान, सिद्धार्थ भारथन, अमालदा लिज़ जैसे कई सारे एक्टर्स देखने को मिलने वाले हैं और Bramayugam Movie के डायरेक्टर राहुल सदाशिवन है और वह इस फिल्म को बहुत ही बेहतरीन तरीका से बना रहे हैं फिर चाहे आप भ्रमयुगम मूवी की सिनेमैटोग्राफी देख लो इसका आर्ट डिजाइन देख लो इसका कैमरा वर्क देख लो या फिर आप वह कृपी हॉरर म्यूजिक देख लो बहुत ही बेहतरीन सब कुछ भ्रमयुगम मूवी के अंदर लग रहा है भ्रमयुगम मूवी एक बहुत ही कमाल की फिल्म होने वाली है और मलयालम सिनेमा से एक और धमाका हमें देखने को मिलने वाला है
Bramayugam Movie Release Date In Hindi
भ्रमयुगम मूवी की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट भी हो चुका है कि यह फिल्म हमें थिएटर के अंदर कब देखने को मिलेगी ममूटी की Bramayugam Movie की रिलीज डेट 15 फरवरी रखी गई है 15 फरवरी 2024 को भ्रमयुगम मूवी हमें थिएटर के अंदर देखने को मिल जाएगी और मलयालम सिनेमा की तरफ से यह एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है जिसे मलयालम के साथ में तमिल तेलगु कन्नड़ और हिंदी भाषा के अंदर भी रिलीज किया जाएगा अब देखने की बात होगी कि इसे हिंदी के अंदर शो काउंट मिलते हैं या फिर नहीं अगर इसे शो मिल गए तो यह फिल्म ब्लॉकबस्टर होकर रहेगी वैसे भी भ्रमयुगम मूवी मलयालम के अंदर तो ब्लॉकबस्टर हो ही जाएगी क्योंकि इसका बजट भी उतना कुछ ज्यादा नहीं है .