रजनीकांत की उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत द्वारा डायरेक्टेड Lal Salaam Movie थिएटर के अंदर रिलीज हो चुकी है यह फिल्म 2024 की तमिल के अंदर एक मोस्ट अवेटेड फिल्म है क्योंकि इस फिल्म से ऐश्वर्या रजनीकांत 8 साल बाद कोई एक्शन फिल्म डायरेक्टर कर रहे हैं और इसके बावजूद भी लाल सलाम मूवी के अंदर हमें रजनीकांत का एक एक्सटेंडेड कैमियो देखने को मिलता है और उनका भी एक महत्वपूर्ण रोल लाल सलाम मूवी के अंदर है तो यह फिल्म तमिल में तो बहुत ज्यादा पॉपुलर है पर इसी के साथ में Lal Salaam Movie को हिंदी के अंदर भी रिलीज किया गया है तो आईए बात करते हैं कि लाल सलाम मूवी कैसी है और क्या आपको यह फिल्म पसंद आएगी या फिर नहीं
Rajinikanth Lal Salaam Movie Story In Hindi
सबसे पहले लाल सलाम मूवी की स्टोरी से शुरू कर लेते हैं कि लाल सलाम मूवी के अंदर हमें कहानी क्या दिखाई जाती है तो Lal Salaam Movie के अंदर विष्णु विशाल के कैरेक्टर का नाम थिरु है और रजनीकांत का नाम मोहिद्दीन भाई है और विक्रांत ने उनके बेटे शमसुद्दीन का रोल प्ले क्या है मोहिद्दीन भाई अपने बेटे शमसू को एक बहुत बड़ा क्रिकेटर बनाना चाहते हैं और मोहिद्दीन भाई चाहते हैं कि उनका बेटा भारतीय टीम के लिए खेल और थिरु मोहिद्दीन भाई के बेटे की एक टीम है जिसका नाम है थ्री स्टार और थिरु उस टीम का सबसे बेस्ट प्लेयर है और इसीलिए उसे टीम से निकाल दिया जाता है क्योंकि मोहिद्दीन भाई का बेटा शमशु उससे जलने लगता है अब थिरू अपनी एक नई टीम बना लेता है एमसीसी नाम से और फिर वह शमशु की टीम के आगे अपनी टीम लेकर खड़ा हो जाता है और इन दोनों की टीमों के बीच में क्रिकेट मैच होता है और गांव वाले उस मैच को इंडिया वर्सेस पाकिस्तान का मैच बता देते हैं क्योंकि एक तरफ सारे हिंदू रहते हैं और एक तरफ सारे मुसलमान रहते हैं अब इस क्रिकेट मैच के बीच राजनीति और धर्म कैसे काम करता है यही हमें लाल सलाम मूवी के अंदर देखना है
Lal Salaam Movie Review In Hindi
लाल सलाम मूवी का कॉन्सेप्ट बहुत ही बढ़िया है और जिस तरह से इसकी स्टोरी चलती है वह भी थोड़ा बहुत अच्छा है पर जिस कांसेप्ट को लेकर लाल सलाम मूवी चलती है यह उसके अंदर ही कंफ्यूज हो गई है कुछ ज्यादा अच्छा हमें लाल सलाम मूवी के अंदर नहीं देखने को मिलता है इस फिल्म के अंदर ए आर रहमान का म्यूजिक बहुत बढ़िया है पर जिस तरीके से एक स्पोर्ट्स ड्रामा को दिखाना चाहिए था वैसे इसके अंदर कुछ भी नहीं दिखाया है बस इसके सेकंड हाफ के अंदर Rajinikanth का एक्शन बहुत बढ़िया है बाकी ज्यादा अच्छी कुछ भी लाल सलाम मूवी नहीं होने वाली है विष्णु विशाल और विक्रांत का भी एवरेज ही हमें काम लगने वाला है उन्होंने भी कुछ पाथ ब्रेकिंग काम नहीं किया है स्क्रीनप्ले भी इतना अच्छा Lal Salaam Movie का नहीं लिखा गया है आपको लाल सलाम मूवी कुछ जगहों पर बोरिंग लगने लग जाती है
Lal Salaam Movie Rajnikant Action & Cast In Hindi
लाल सलाम मूवी के अंदर सबसे बड़ी हाईलाइट रजनीकांत का कैरेक्टर ही होने वाला है फिर चाहे आप उनकी डायलॉग डिलीवरी देख लो या फिर उनका एक्शन देख लो सब कुछ उन्होंने बहुत बढ़िया किया है बाकी विष्णु विशाल और विक्रांत इन दोनों का काम इतना अच्छा हमें देखने को नहीं मिलता है रजनीकांत के साथ इन्हें काम करने का मौका मिला था और वह भी इन्होंने अच्छे तरीके से नहीं किया बाकी ऐश्वर्या रजनीकांत का डायरेक्शन भी इतना अच्छा नहीं है उन्हें भी ऐसी फिल्में बनाने का कोई आईडिया नहीं है फिल्म का कॉन्सेप्ट बहुत अच्छा ले लिया पर उसे किस तरीके से प्रेजेंट करना है यह उन्हें अभी भी नहीं पता है
लाल सलाम मूवी कैसी है?
लाल सलाम मूवी एक पैन इंडिया रिलीज है और इसके अंदर रजनीकांत है इसीलिए इस फिल्म को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज भी किया गया है बाकी इसके एक्टर्स को तो कोई भी नहीं पहचानता और इससे पहले इन एक्टर्स की फिल्में किसी ने भी नहीं देखी होगी और Lal Salaam Movie को भी कुछ बहुत ही अच्छे तरीके से नहीं बनाया गया है जितना ट्रेलर और टीजर में दिखाया जा रहा था वैसी ही पूरी फिल्म के अंदर भी हमें दिखाया जाता है बस थोड़ी बहुत स्टोरी को एक्सप्लेन कर दिया जाता है क्या आपने लाल सलाम मूवी देख ली है और देख लिया तो आपको रजनीकांत का काम कैसा लगा कमेंट में जरूर बताइएगा .