Chamak Review: चमक सीरीज में पंजाब की असलियत दिखाई हैं और पंजाबी सिंगर्स की कहानी

सोनी लाइव पर एक म्यूजिकल और क्राइम थ्रिलर Chamak Web Series रिलीज हो चुकी है इस वेब सीरीज के अंदर हमें गाने भी बहुत सारे सुनने को मिलते हैं और साथ ही में एक क्राइम की जांच पड़ताल भी देखने को मिलती है और चमक वेब सीरीज पंजाब के अंदर स्थापित है और पंजाब के सिंगर्स की कहानी और वहां के गैंगस्टर को दिखाती है की कैसे अगर कोई सिंगर बहुत ज्यादा पॉपुलर हो जाता है तो उसे गैंगस्टर के द्वारा मार दिया जाता है तो चलिए बात करते हैं कि आखिर चमक वेब सीरीज कैसी है

Chamak Web Series Review In Hindi

 

Chamak Web Series Story In Hindi 

चमक वेब सीरीज की कहानी की बात करें तो Chamak Series के अंदर कहानी दिखाई गई है काला की जिसका रोल निभाया है परमवीर चीमा ने जो एक पंजाबी एक्टर और सिंगर है कहानी एक युवक काला की है जो अपने चाचा के साथ कनाडा में रहता है पर वहां पर उससे एक अपराध हो जाता है और इसी से बचने के लिए वह जाली पासपोर्ट और डंकी फ्लाइट के द्वारा वापस इंडिया आ जाता है और पंजाब में अपने दोस्त के पास आता है और उससे एक नौकरी की व्यवस्था भी करवा लेता है इस दौरान उसका एक रैप सॉन्ग भी सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल होता है और वह बहुत ही ज्यादा फेमस हो जाता है और इस दौरान उसे पता चलता है कि जो कनाडा में है वह उसके पिता नहीं बल्कि उसके चाचा है और वह उसके चाचा के साथ रह रहा था और उसके पिता पंजाब के बहुत ही फेमस सिंगर थे और एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उनके पिता और उनकी माता दोनों को कुछ गैंगस्टर ने गोलियों से मार दिया अब काला उन्हीं गैंगस्टर का पता लगाना चाहता है जिन्होंने उसके माता-पिता को मारा है क्या काला उन सब का पता लग पाएगा और उन्हें उनकी सजा दिलवा पाएगा या नहीं यही आपको चमक वेब सीरीज के अंदर देखना है 

Chamak Web Series Review In Hindi 

चमक वेब सीरीज एक म्यूजिकल वेब सीरीज है और इसके अंदर हमें बहुत सारे गाने भी देखने को मिलते हैं और इतने सारे गाने होने के बावजूद भी Chamak Web Series आपको बोर बिल्कुल भी नहीं होने देती और इसके अंदर बहुत सारे पंजाबी सिंगर का आपको कैमियो भी देखने को मिलता है जो अपने गाने इस वेब सीरीज के अंदर गाने वाले हैं वेब सीरीज के अंदर पुरानी कहानी भी चलती है और अभी की कहानी भी चलती है पुरानी कहानी जब उसके पिता को मारा गया था और वह 1999 की है और चमक वेब सीरीज 2023 के अंदर सेट है और Chamak Series के डायरेक्टर रोहित जुगरात ने एक कमाल का काम किया है उन्होंने 1988 में हुए एक बहुत ही फेमस सिंगर जिनको भी कुछ गैंगस्टर ने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान मार दिया था उनकी कहानी से इंस्पायर होकर चमक वेब सीरीज को बनाया है और यह एक बहुत ही अच्छा काम है और वेब सीरीज को भी बहुत ही सही तरीके से बनाया गया है फिर चाहे इसके गाने हो या फिर उनकी लेंथ ही क्यों ना हो वेब सीरीज के अंदर 6 एपिसोड आपको देखने को मिलते हैं और सभी करीबन 50-50 मिनट के हैं पर वह भी आपको बहुत ही ज्यादा कमाल लगने वाले हैं 

चमक सीरीज की कास्ट की एक्टिंग 

चमक वेब सीरीज के अंदर एक्टर्स के परफॉर्मेंस भी बहुत ही ज्यादा बेहतरीन है Chamak Web Series के अंदर लीड रोल प्ले किया है परमवीर चीमा ने जिन्होंने काला का रोल निभाया है और उन्हीं के आसपास पूरी कहानी घूमती है और उनका परफॉर्मेंस आपको बहुत ही ज्यादा अमेजिंग लगने वाला है उन्होंने इस वेब सीरीज के अंदर बहुत ही अच्छा काम किया है आपको कहीं पर भी उनकी एक्टिंग फोर्स नहीं लगने वाली है और बाकी जितनी भी सपोर्टिंग कास्ट है उन्होंने भी बहुत अच्छा काम किया है यह वेब सीरीज आपको हिंदी और पंजाबी दोनों में सोनी लिव के ऊपर देखने को मिल जाएगी जो आपको पसंद तो जरूर आने वाली है 

Chamak Web Series Director 

चमक वेब सीरीज के डायरेक्टर रोहित जुगराज है जिन्होंने Chamak Series के पहले हिंदी सिनेमा के अंदर भी कुछ फिल्में बनाने का ट्राई किया था पर उनकी फिल्में यहां पर नहीं चली और इसीलिए उन्होंने पंजाबी सिनेमा की तरफ अपना मुंह कर लिया और दो सुपरहिट फिल्में दी और उसके बाद एक एवरेज फिल्म दी और अब वह अपनी पहली सीरीज चमक को लेकर आ रहे हैं और यह भी एक बहुत ही बेहतरीन सीरीज है जिसे आप एक बार तो जरूर देख सकते हो और इसके अंदर गाने भी बहुत कमाल के डाले गए हैं और चमक वेब सीरीज के अंदर पंजाब की रियल सिचुएशन को दिखाया गया है की कैसे पंजाब के अंदर बहुत सारे गैंगस्टर है किसी भी सिंगर को मार देते हैं जैसे कि आपने अभी सिद्धू मूसे वाला का केस देखा ही होगा वैस ही केस चमक वेब सीरीज के अंदर भी दिखाए गया हैं और पंजाब की पॉलिटिक्स और गैंगस्टर को एक्सपोज किया गया है .

Leave a Comment