Fighter Trailer Review: ऋतिक रोशन के दमदार डायलॉग के साथ बेहतरीन एरियल एक्शन बवाल ट्रेलर

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग मच अवेटेड फिल्म Fighter Trailer रिलीज हो चुका है और इस फिल्म का इंतजार ऋतिक रोशन के फैंस बहुत ही ज्यादा बेसब्री से कर रहे हैं क्योंकि फाइटर मूवी के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद होने वाले हैं जिन्होंने शाहरुख के साथ पठान मूवी बनाई थी और उसी के साथ में Hrithik Roshan के साथ भी यह बेहतरीन स्पाई फिल्में बना चुके हैं और सिद्धार्थ आनंद स्पाई फिल्में बनाने के लिए ही जाने जाते हैं क्योंकि उनका स्टाइल एक इंडियन एजेंट या फिर इंडियन आर्मी के सोल्जर को दिखाने का बहुत ही ज्यादा अलग है और इसीलिए मैं ऋतिक रोशन की Fighter Movie के लिए बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड था और अब फाइटर मूवी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है तो चलिए बात करते हैं कि फाइटर मूवी का ट्रेलर कैसा है

Fighter Movie Story In Hindi

सबसे पहले फाइटर मूवी से बात करते हैं इसकी कहानी के बारे में की आखिर फाइटर मूवी की स्टोरी क्या होने वाली है तो इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद हमें ऐसा लग रहा है कि यह एक रियल लाइफ कहानी तो नहीं होने वाली है और ना ही इसके डायरेक्टर ने कहीं पर मेंशन किया है कि Fighter Movie किसी रियल लाइफ इंसिडेंट से इंस्पायर होगी पर फाइटर मूवी के ट्रेलर में यह बताएं गया है कि पहले 26/11 का अटैक हुआ और फिर उसके बाद पुलवामा अटैक जिसके अंदर हमारे इंडियन आर्मी के कई सारे सोल्जर मारे गए थे और यह पाकिस्तान की तरफ से एक आतंकी हमला था तो अब उसी का बदला लेने के लिए इंडियन आर्मी नहीं बल्कि इंडियन एयर फोर्स जाने वाली है और आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारेगी

फाइटर मूवी की कहानी क्या होने वाली है?

फाइटर मूवी की कहानी थोड़ी बहुत रियल लाइफ स्टोरी में भी होने वाली है जैसे कि इसके अंदर पुलवामा अटैक बताया गया है जो असलियत में भी हुआ था उसी के साथ में फिक्शनल कहानी भी जोड़ी गई है जहां पर एयरफोर्स की तरफ से एक नई टीम तैयार की जाती है जो ऋतिक रोशन और उनके सारे साथियों की टीम होती है और ऋतिक रोशन पुलवामा अटैक को देखकर आतंकवादियों के ऊपर हमला करने चले जाते हैं पर पहली बार में तो यह भी फस जाते हैं और उनके कुछ साथी भी आतंकवादियों के कब्जे में चले जाएंगे जैसे कि आपने Fighter Trailer के लास्ट में देखा होगा एक आदमी बंधा हुआ है और उसके ऊपर आतंकवादी जुल्म कर रहे हैं अब उसी को छुड़ाने के लिए और इनका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ऋतिक रोशन की टीम वापस से एयर स्ट्राइक करेगी और पाकिस्तान के ज्यादातर आतंकवादियों को मार गिराएंगे

Fighter Movie Trailer Review In Hindi

फाइटर मूवी का ट्रेलर कैसा है तो फाइटर मूवी का ट्रेलर देखने के बाद आपको यह एक बहुत ही बेहतरीन ट्रेलर लगने वाला है फिर चाहे आप ऋतिक रोशन की एक्टिंग देख लो इस फिल्म के डायलॉग देख लो कमाल का वीएफएक्स देख लो सेट डिजाइन देख लो सब कुछ बहुत ही ज्यादा बेहतरीन है फाइटर मूवी की कलर ग्रेडिंग और इसकी सिनेमैटोग्राफी पर भी खास ध्यान दिया गया है और जैसे हर फिल्म के अंदर सिद्धार्थ आनंद ऋतिक रोशन को प्रेजेंट करते हैं वैसे ही कुछ मुझे लगता है कि ऋतिक रोशन को प्रेजेंट Fighter Movie के अंदर भी सिद्धार्थ आनंद करने वाले हैं बहुत ही बेहतरीन एंट्री के साथ इसी के साथ में हमें फाइटर मूवी के अंदर एयर फोर्स कितनी जरूरी है और उन्हें क्या-क्या करना पड़ता है यह सब कुछ भी दिखाया जाएगा जो देखने में बहुत ही बेहतरीन लग रहा है 

Fighter Movie Cast Acting

फाइटर मूवी के ट्रेलर के अंदर अगर हम एक्टर्स की एक्टिंग की बात करें तो Hrithik Roshan का स्क्रीन टाइम बहुत ही ज्यादा होने वाला है और उन्होंने फाड़ कर रख दिया है और खासकर के ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री भी बहुत ही बेहतरीन होने वाली है दोनों मिलकर बहुत ही ज्यादा कमाल करने वाले हैं दोनों बेहतरीन डांस करते हुए भी नजर आएंगे और एक्शन करते हुए भी नजर आएंगे जो कमल का लग रहा है इसी के साथ में ऋतिक रोशन के पावरफुल डायलॉग और उनकी डायलॉग डिलीवरी बहुत ही बेहतरीन लग रही है Fighter Movie में दीपिका पादुकोण का भी अच्छा काम लग रहा है और अनिल कपूर भी एक कोच के रूप में बहुत ही बेहतरीन लग रहे हैं बाकी ज्यादातर कास्ट का तो हमें परफॉर्मेंस अभी तक दिखाई ही नहीं है 

फाइटर के दमदार डायलॉग?

फाइटर मूवी के ट्रेलर के अंदर मुझे सबसे ज्यादा पसंद इसके डायलॉग आए हैं Fighter Movie के आप डायलॉग सुनकर देखो क्या ही बेहतरीन डायलॉग लिखें गए हैं बहुत ही बेहतरीन डायलॉग फाइटर मूवी के अंदर हमें ऋतिक रोशन के मुंह से सुनने को मिलने वाले हैं जो हमारे रोंगटे खड़े कर के रख देंगे जैसे की फाइटर मूवी के ट्रेलर का लास्ट का डायलॉग POK मतलब पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर पाकिस्तान ने उसे ऑक्यूपाइड किया है पर वह है अभी भी भारत का ही और फिर लास्ट में बोलते हैं अब बनेगा भारत ऑक्यूपाइड पाकिस्तान बहुत ही बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी ऋतिक रोशन की हमें देखने को मिलती है और डायलॉग भी कमाल के लिखे गए हैं 

Fighter Movie VFX & CGI In Hindi

फाइटर मूवी का ट्रेलर देखने के बाद इसका वीएफएक्स भी जबरदस्त लग रहा है वीएफएक्स के मामले में भी Fighter Movie कमाल होने वाली है VFX और CGI का काम भी बहुत ही ज्यादा बेहतरीन लग रहा है और इन्होंने रियल में जाकर फाइटर प्लेन के अंदर भी शूट किया है और फिर उसे बाद में वीएफएक्स के जरिए हवा में लटका दिया है बहुत ही बेहतरीन वीएफएक्स के साथ यह फाइटर मूवी एक एरियल एक्शन फिल्म बनाकर आने वाली है जो मुझे तो नहीं लगता कि हमें निराश करेंगे और फाइटर मूवी का बजट भी लगभग 250 करोड रुपए बताया जा रहा है तो इतने बजट के साथ तो एक अच्छी ही फिल्म बननी चाहिए थी

Fighter Movie Release Date In Hindi

फाइटर मूवी का ट्रेलर एक बहुत ही बेहतरीन ट्रेलर है और यह ट्रेलर हमें मूवी देखने के लिए तो बहुत ही ज्यादा उत्साहित करता है और फाइटर मूवी के अंदर हमें ऋतिक रोशन के अलावा दीपिका पादुकोण अनिल कपूर करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी देखने को मिलने वाले हैं जो बहुत ही बेहतरीन रोल में होंगे और इसी के साथ में Fighter Movie भी हमें 10 दिन के अंदर देखने को मिल जाएगी फाइटर मूवी की रिलीज डेट 25 जनवरी रखी गई है 25 जनवरी 2024 को फाइटर मूवी रिलीज हो जाएगी तो क्या आप ऋतिक रोशन की फाइटर मूवी के लिए एक्साइटिड हो कमेंट में जरूर बताइएगा .

1 thought on “Fighter Trailer Review: ऋतिक रोशन के दमदार डायलॉग के साथ बेहतरीन एरियल एक्शन बवाल ट्रेलर”

Leave a Comment