थलापति विजय की अपकमिंग मोस्ट अवेंटेड फिल्म जिसका नाम ग्रेटेस्ट आफ ऑल टाइम यानी GOAT Movie Poster रिलीज हो चुका है इससे पहले भी इस फिल्म से दो पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं जिनके अंदर हमें थलापति विजय अलग-अलग लुक में नजर आए थे और इस पोस्टर के अंदर उनकी पूरी स्क्वाड नजर आ रही है थलापति विजय की गोट मूवी के डायरेक्टर वेंकट प्रभु होने वाले हैं जो इस फिल्म को बहुत ही बेहतरीन तरीके से बनाने वाले हैं और यह भी थलापति विजय की पैन इंडिया फिल्म होगी जिसको हिंदी में टी-सीरीज रिलीज करने वाली है और Greatest Of All Time Movie के अंदर थलापति विजय के दो लोक होने वाले हैं एक में वह बूढ़े होंगे तो एक में वह जवान होंगे तो आईए बात करते हैं कि विजय की अपकमिंग फिल्म गोट का यह तीसरा पोस्टर कैसा है
Thalapathy Vijay GOAT Movie Poster Release In Hindi
ग्रेटेस्ट आफ ऑल टाइम मूवी का पोस्टर सबसे पहले इस फिल्म के मेकर्स ने शेयर किया और फिर उसके बाद टी-सीरीज के द्वारा भी ग्रेटेस्ट आफ ऑल टाइम स्क्वायड का पोस्टर शेयर करते हुए हमें पोंगल की ओर संक्रांति की शुभकामनाएं दी गई अगर Goat Movie के इस पोस्टर को देख तो इसके अंदर हमें थलापति विजय के अलावा उनकी टीम के मेंबर भी दिख रहे हैं इससे हमें पता चलता है कि इस फिल्म की कास्ट भी बहुत बड़ी होने वाली है Goat Poster के अंदर हमें डांसर और डायरेक्टर प्रभु देवा ,थलापति विजय ,एक्टर प्रशांत और अजमल भी नजर आ रहे हैं और इन सभी के हाथों में स्नाइपर है और यह एक बैटल ग्राउंड पर होने वाले हैं क्योंकि हमें हवा में हेलीकॉप्टर उड़ते हुए भी नजर आ रहे हैं जो देखने में बहुत ही बेहतरीन लग रहा है मतलब की यह पूरी Thalapathy Vijay की टीम है और यह पूरी टीम के साथ फिल्म के अंदर किसी मिशन को अंजाम देने वाले हैं
थलापति विजय फैंस गोट मूवी पोस्टर रिएक्शन?
थलापति विजय की अपकमिंग फिल्म गोट के इस तीसरे पोस्टर को देखने के बाद विजय के फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि Goat Movie Poster देखने में बहुत ही ज्यादा कमाल का लग रहा है और फैंस के बहुत ही बेहतरीन रिएक्शन भी निकाल कर आ रहे हैं जहां पर कुछ लोग विजय को बहुत ही ज्यादा यंग बता रहे हैं आपको बता दे की ग्रेटेस्ट आफ ऑल टाइम मूवी के अंदर विजय के डबल रोल होने वाले हैं बाप का रोल भी वही करेंगे और बेटे का रोल भी वही करेंगे जैसा उन्होंने बिगील मूवी के अंदर किया था जो देखने में बहुत ही ज्यादा बेहतरीन लगने वाला है और इस पोस्टर को देखने के बाद विजय के फैंस को बहुत ही ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं
Greatest Of All Time Goat Movie Cast In Hindi
थलापति विजय के इस पोस्टर को देखने के बाद हमें फिल्म से थोड़ा बहुत अंदाजा भी लग जाता है की Greatest Of All Time Movie के अंदर क्या होने वाला है तो गोट मूवी के अंदर विजय की एक टीम होगी और वह टीमवर्क के साथ ही आगे बढ़ेंगे यह कोई स्पाई एजेंसी हो सकती है जो सरकार के अंदर में आती हो और अंडरकवर मिशन करती हो और इसी टीम का नाम मुझे लगता है की गोट होने वाला है मतलब ग्रेटेस्ट आफ ऑल टाइम थलापति विजय के अलावा GOAT Movie के अंदर हमें प्रभु देवा ,एक्टर प्रशांत ,अजमल ,योगी बाबू ,मीनाक्षी चौधरी ,माइक मोहन और जयराम भी नजर आने वाले हैं अभी तक इस फिल्म की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट तो नहीं हुआ है पर मुझे लगता है कि थलापति विजय की यह फिल्म इस साल की अंत तक रिलीज हो जाएगी .