साउथ की तरफ से एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म का टीज़र आया है जिसका नाम है गामी Gaami Movie Teaser रिलीज हो चुका है जिसके अंदर हमें सभी कैरेक्टर्स के अलग ही लूक दिखाई दे रहे हैं और इसकी कहानी भी कुछ गजब ही होने वाली है जहां पर हमें लोग हिमालय के पहाड़ में अघोरियों को ढूंढते हुए नजर आ रहे हैं और आखिर में हमें यह भी बताया जाता है कि गामी मूवी का ट्रेलर कब रिलीज होगा अभी तक तो ऐसा कुछ भी नहीं बताया गया है कि यह फिल्म पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी या फिर केवल यह साउथ की फिल्म ही होने वाली है पर मुझे लगता है कि गामी मूवी केवल साउथ के अंदर ही रिलीज होगी तो आईए बात करते हैं कि गामी मूवी का टीजर कैसा है
Gaami Movie Story In Hindi
सबसे पहले गामी मूवी के टीज़र से इसकी स्टोरी की बात कर लेते हैं तो कहानी होने वाली है शंकर नाम के एक आदमी की है जिसे अब इस दुनिया में कुछ भी नहीं दिखता और वह भगवान के पास जाना चाहता है और भगवान की प्राप्ति करना चाहता है और इसीलिए वह हिमालय की तरफ निकल जाता है और वहां पर भगवान को और अघोरियों को ढूंढने लगता है अब शंकर की यह जर्नी कैसे पूरी होने वाली है और इस जर्नी में उसे क्या-क्या प्राप्त होने वाला है यही हमें Gaami Movie के अंदर देखना है
Gaami Movie Teaser Review In Hindi
गामी मूवी का टीजर बहुत ही बेहतरीन बनाया गया है जिसकी विजुअल क्वालिटी हमें बहुत ही ज्यादा अमेजिंग लग रही है और Gaami Movie भी बहुत बेहतरीन होने वाली है अभी तो इसका टीजर ही रिलीज हुआ है और टीज़र के अंदर कॉन्सेप्ट तो बहुत बढ़िया लग रहा है बाकी ज्यादा कुछ स्टोरी रिवील नहीं की है बाकी उसकी सिनेमैटोग्राफी और विजुअल क्वालिटी हमें अच्छी लग रही है अभी तक केवल हमें शंकर के कैरेक्टर के बारे में ही बताया गया है बाकी किसी के बारे में कुछ भी हमें जानकारी नहीं है कि उसे वहां तक जाने में मदद कौन करता है और उसकी प्रेरणा कौन होने वाला है आखिर उसके साथ ऐसा क्या होता है कि वह हिमालय की तरफ निकल जाता है यह सब कुछ अगर कहानी में एक्सप्लेन किया जाएगा तो गामी मूवी बहुत ही बेहतरीन बन सकती है
Gaami Movie Trailer , Cast & Release Date In Hindi
गामी मूवी के अंदर हमें लीड रोल में विश्वास सैन देखने को मिलने वाले हैं इसी के साथ में फीमेल लीड में चांदनी चौधरी होने वाली है और भी बहुत बड़ी स्टार कास्ट गामी मूवी की होने वाली है इसी के साथ में गामी मूवी के डायरेक्टर विद्याधर कागिता होने वाले हैं जो इस फिल्म को बहुत ही बड़े लेवल पर बना रहे हैं और Gaami Movie Trailer की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट भी कर दिया है गामी मूवी का ट्रेलर 29 फरवरी को रिलीज होगा गामी मूवी का ट्रेलर हमें 29 फरवरी 2024 को देखने को मिल जाएगा अभी तक यह तो नहीं बताया है कि Gaami Movie हमें कब थिएटर के अंदर देखने को मिलने वाली है पर ट्रेलर इतनी जल्दी आ रहा है तो मार्च के महीने में गामी मूवी भी हमें थिएटर के अंदर देखने को मिल जाएगी .