बजरंगी भाईजान वाली जोड़ी एक बार फिर से हमें थिएटर में देखने को मिलेगी Salman Khan Babbar Sher Movie के अंदर देखने को मिल सकते हैं और इस फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान होने वाले हैं जिन्होंने सलमान खान की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बजरंगी भाईजान भी बनाई थी और वही जोड़ी हमें एक बार फिर से स्क्रीन पर देखने को मिल सकती है अभी तक ऐसा कुछ ऑफिशियल अनाउंसमेंट तो नहीं हुआ है पर टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार यह खबरें निकलकर आ रही है कि सलमान खान हमें एक बार फिर से Kabir Khan के साथ फिल्म करते हुए नजर आएंगे तो आईए बात करते हैं कि सलमान खान और कबीर खान कौन सी फिल्म बनाने वाले हैं

Kabir Khan And Salman Khan Babbar Sher Movie In Hindi
कबीर खान कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन की शूटिंग खत्म करने के बाद अपनी अगली अपकमिंग फिल्म Babbar Sher की तैयारी में लग जाएंगे और फिर वह इस फिल्म के प्री प्रोडक्शन के ऊपर काम करने वाले हैं और अभी तक यह सलमान खान और कबीर खान की तरफ से खुलासा तो नहीं हुआ है कि बब्बर शेर मूवी में हमें सलमान खान देखने को मिलेंगे पर मीडिया रिपोर्ट्स में यही बताया जा रहा है कि Kabir Khan Babbar Sher Movie के लिए सलमान खान को अप्रोच किया है और सलमान खान इसके अंदर आने के लिए तैयार भी हो चुके हैं अगर करण जौहर के द बुल मूवी नहीं बनी तो सलमान खान साउथ के डायरेक्टर के साथ एक फिल्म बनाकर कबीर खान की फिल्म बब्बर शेर के अंदर ही आने वाले हैं क्योंकि द बुल मूवी को लेकर ऐसे अपडेट आ रहे हैं कि यह फिल्म इंडिया और मालदीप के विवाद के कारण कभी भी बंद हो सकती है
Salman Khan & Kabir Khan Movies In Hindi
सलमान खान और कबीर खान की जोड़ी बहुत ही ज्यादा सक्सेसफुल है सबसे पहले यह दोनों हमें एक था टाइगर मूवी के अंदर नजर आए थे जिस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा कलेक्शन किया था फिर उसके बाद इन दोनों की जोड़ी हमें बजरंगी भाईजान मूवी के अंदर भी नजर आई और वह फिल्म आज तक Salman Khan के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है फिर उसके बाद कबीर खान ने सलमान के साथ ट्यूबलाइट मूवी बनाई पर वह फिल्म एक फ्लॉप साबित हुई इसीलिए इन दोनों के बीच लड़ाई हो गई और सलमान खान ने फिर उसके बाद कबीर खान के साथ कोई भी फिल्म नहीं बनाई पर अब सलमान खान कबीर खान के साथ भी सुलाह करके Babbar Sher Movie बनाने वाले हैं आपको क्या लगता है बब्बर शेर मूवी के अंदर सलमान खान का करैक्टर कैसा होने वाला है कमेंट में जरूर बताइएगा.