अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे बड़ी उनकी अपकमिंग Pushpa 2 The Rule Movie को लेकर एक बहुत बड़ी अपडेट निकल कर आई है और यह अपडेट खुद अल्लू अर्जुन ने ही दी है जैसे कि आपको पता होगा कि अल्लू अर्जुन अभी कुछ ही दिनों पहले बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में गए थे और वहां पर उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट और उनकी मोस्ट वांटेड फिल्म पुष्पा 2 द रूल के बारे में भी बात की और उन्होंने इस फिल्म के बारे में बहुत ही बड़े-बड़े खुलासे किए कि आखिर पुष्पा 2 मूवी कितनी बड़ी होने वाली है और अब हमें Allu Arjun और फहाद फाजिल के बीच में कैसी लड़ाई देखने को मिलने वाली है और आखिर इन दोनों के बीच में तीसरा कैरेक्टर कोई आएगा या फिर नहीं तो आईए बात करते हैं कि allu arjun barline फिल्म फेस्टिवल में क्या बोला
Allu Arjun Barline Film Festival Pushpa 2 The Rule Movie In Hindi
अल्लू अर्जुन ने बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में अपनी अपकमिंग फिल्म पुष्पा टू द रूल के बारे में बात करते हुए यह कहा कि पुष्पा 2 द रूल मूवी पुष्पा द राइज से कई ज्यादा बड़ी होने वाली है और इसके अंदर हमें अल्लू अर्जुन और फहद फाजिल के कैरेक्टर के बीच में और भी बेहतरीन घमासान लड़ाई देखने को मिलेगी और अल्लू अर्जुन ने हमें बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में यह भी बताया कि पुष्पा मूवी के मेकर्स यह सोच रहे हैं कि इस फिल्म को एक फ्रेंचाइजी बनाया जाए जैसे कि अभी पुष्पा द राइज के बाद Pushpa 2 The Rule आई है और उसके बाद पुष्पा के तीसरे पार्ट की तैयारी भी चल रही है और ऐसा हमें एक बार अनाउंसमेंट भी सुनने को मिला था तो पुष्पा मूवी के मेकर्स का कहना है कि हम इस फिल्मों को पार्ट 3 तक ही नहीं बल्कि उससे भी आगे लेकर जाएंगे ऐसा अल्लू अर्जुन ने बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में खुलासा किया
Pushpa Part 3 & 4 Movie In Hindi
अब हम अल्लू अर्जुन की बातों को समझते हैं कि वह कहना क्या चाहते हैं तो Allu Arjun का उनकी फिल्म पुष्पा टू द रूल से यह मतलब है कि यह फिल्म बहुत बड़ी होने वाली है मतलब की आपको तो पता ही होगा कि पुष्पा द राइस का बजट 250 करोड रुपए था पर वही Pushpa 2 The Rule का बजट लगभग 500 करोड रुपए तक जा रहा है मतलब की बजट डायरेक्ट डबल हो गया और इसके अंदर हमें cgi वीएफएक्स और प्रैक्टिकल चीजे भी उतनी ही ज्यादा देखने को मिलेगी पर पुष्प मूवी के मेकर्स को मैं यह कहना चाहूंगा कि अगर तुम्हारी फिल्म पुष्पा टू द रूल एक बहुत ही बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होती है और उसके बाद भी तुम्हारे पास स्टोरी बचती है कि हम और भी कुछ पुष्प राज के बारे में बता सकते हैं तो ही आप पार्ट 3 और पार्ट 4 बनाना नहीं तो पैसे कमाने के चक्कर में अगर यह पुष्पा फ्रेंचाइजी को बर्बाद कर देते हैं तो फिर मुझे नहीं लगता कि उसके बाद कोई भी पुष्पा फ्रेंचाइजी को पसंद करेगा Pushpa 2 The Rule मूवी के बारे में आपका क्या कहना है कमेंट में जरूर बताइएगा .