सिवाकार्थिकेयन की अपकमिंग एसके 21 मूवी का टाइटल अनाउंसमेंट हो चुका है और अब SK 21 Title Amaran Movie रखा गया है और इस फिल्म के अंदर हमें सिवाकार्थिकेयन एक आर्मी सोल्जर के रूप में दिखाई दे रहे हैं और इसीलिए उन्होंने इतनी बेहतरीन इंटेंस ट्रेनिंग की थी और एक ट्रेनिंग का वीडियो भी उनका जारी किया गया था अमरन मूवी का टीज़र देखने के बाद मुझे विकी कौशल की उरी मूवी की याद आ गई वैसा ही जोश हमें सिवाकार्थिकेयन कि अमरन मूवी के अंदर भी देखने को मिल रहा है जो बहुत ही बेहतरीन है यह फिल्म भी कश्मीर समस्या के बारे में ही बात करने वाली है जहां पर हमें बहुत ही बेहतरीन तरीके से युद्ध और इंडियन आर्मी को दिखाया जाएगा तो आईए बात करते हैं कि सिवाकार्थिकेयन की Amaran Movie कैसी होने वाली है

SK 21 Title Announcement Amaran Movie In Hindi
सिवाकार्थिकेयन की अपकमिंग फिल्म अमरन कि अगर कहानी की बात करें कि इस फिल्म के अंदर हमें स्टोरी क्या दिखाई जाने वाली है तो स्टोरी कश्मीर के अंदर होने वाली है और सिवाकार्थिकेयन Amaran Movie के अंदर कैप्टन मुकुंद वी का रोल करने वाले हैं और वह कश्मीर के आतंकवादियों के खिलाफ लड़ेंगे कश्मीर के अंदर बहुत ज्यादा टेररिस्ट बढ़ गए हैं और उन टेररिस्ट को खत्म करने के लिए सिवाकार्थिकेयन और उनकी टीम को भेजा जाएगा और फिर कैसे यह एक-एक आतंकवादियों को कश्मीर की जनता के बीच से ढूंढ कर निकलते हैं और उनको मार गिराते हैं यही हमें अमरन मूवी के अंदर दिखाया जाने वाला है अगर इसे सही से प्रेजेंट किया तो फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी और अगर थोड़ी बहुत भी चूक रह गई तो फिल्म डिजास्टर भी हो सकती है
Amaran Movie Teaser Review In Hindi
अमरन मूवी का टाइटल अनाउंसमेंट टीजर बहुत ही बेहतरीन है जैसे कि हमें उरी मूवी के अंदर वह डायलॉग सुनने को मिला था हाउ इस द जोश वैसा ही कुछ बेहतरीन जोश से भरपूर डायलॉग हमें Amaran Movie के अंदर भी सिवाकार्थिकेयन के मुंह से सुनने को मिल रहा है अब सिवाकार्थिकेयन की अमरन मूवी फिक्शनल कहानी होने वाली है या फिर किसी रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायर होगी यह तो देखने की बात होगी पर अगर फिक्शनल कहानी भी रखनी है तो उसे भी बहुत ही सही तरीके से क्रिएट करना होगा तभी आप आर्मी के ऊपर सही से फिल्म बना सकते हो क्योंकि अभी आर्मी के ऊपर बहुत सारी फिल्में बन रही है जो इतनी अच्छी हमें नहीं लग रही है पर सिवाकार्थिकेयन की मूवी से मुझे यह उम्मीद है कि यह फिल्म एक बहुत बेहतरीन ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होने वाली है आपको अमरन मूवी का ट्रेलर कैसा लगा
Amaran Movie Cast & Release Date In Hindi
अमरन मूवी के अंदर हमें सिवाकार्थिकेयन लीड रोल में देखने को मिलने वाले हैं और उन्हीं के साथ में फीमेल लीड में हमें साई पल्लवी देखने को मिलेगी और इस फिल्म के प्रोड्यूसर सोनी पिक्चर इंटरनेशनल है और कमल हासन है जो Amaran Movie को बना रहे हैं और अमरन मूवी भी पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी क्योंकि आखिरी में हमें सभी भाषाओं के नाम दिखाए जाते हैं अमरन मूवी के डायरेक्टर राजकुमार पेरियासेमी होने वाले हैं अभी तक अमरन मूवी की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट तो नहीं हुआ है पर जल्दी ही हमें इस फिल्म की रिलीज डेट का भी पता चल जाएगा की सिवाकार्थिकेयन की अमरएन मूवी हमें कब थिएटर के अंदर देखने को मिलने वाली है.