डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म जिससे वह अपना सिनेमैटिक यूनिवर्स शुरू कर रहे हैं HanuMan Trailer रिलीज हो चुका है हनुमान मूवी एक सुपर हीरो फिल्म होने वाली है जिसके अंदर इसके लीड कैरेक्टर को सुपर पावर्स मिल जाती है और उसे यह सुपर पावर हनुमान जी के द्वारा मिलने वाली है इस फिल्म का अनाउंसमेंट प्रशांत वर्मा ने करीबन 2 साल पहले कर दिया था और 1 साल पहले इसका टीजर भी रिलीज कर दिया गया था जिसके अंदर भी हमें ऐसा ही कॉन्सेप्ट देखने को मिला था पर ट्रेलर को देखने के बाद इसके वीएफएक्स और CGI और भी ज्यादा इंप्रूव हो चुके हैं और HanuMan Movie के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा इसी फिल्म से अपना एक सिनेमैटिक यूनिवर्स प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स शुरू कर रहे हैं जिसके अंदर वह ऐसी ही सुपर हीरो फिल्में लाएंगे तो चलिए बात करते हैं कि हनुमान मूवी का ट्रेलर कैसा है
HanuMan Movie Story In Hindi
हनुमान मूवी की कहानी की बात करें तो Hanuman Movie के अंदर हमें एक गांव की कहानी दिखाई जाने वाली है और उस गांव का नाम अंजनदारी होने वाला है और यह नाम भी प्रशांत वर्मा ने बहुत ही सोच समझ कर रखा गया है क्योंकि बजरंगबली की माता का नाम भी अंजनी ही था उसी के ऊपर इस गांव का नाम रखा गया है और यहां पर तेजा सज्जा का कैरेक्टर रहता है और उसका परिवार भी रहता है और यहां पर हनुमान जी को बहुत ज्यादा माना जाता है और हनुमान जी के बहुत बड़े-बड़े मंदिर है और दूसरी साइड हमें दिखाया जाता है एक विलन जिसके पास हाईटेक सूट होता है और यह सूट देखने के बाद मुझे बैटमैन के सूट की याद आ रही है जैसा बैटमैन का सूट था वैसा का वैसा सूट हमें इस विलेन का भी देखने को मिलता है और यह विलन पूरी दुनिया को काबू करना चाहता है और पूरी दुनिया पर राज करना चाहता है इसीलिए उसने यह हाईटेक सूट बनाया है और इससे वह कुछ भी कर सकता है पर वह इस हाईटेक सूट तक ही नहीं रुकने वाला है बल्कि उसे दुनिया का सबसे पावरफुल आदमी बनना है और उसे एक ऐसी शक्ति चाहिए जो उसे पावरफुल बना दे और तभी उसे इस गांव के बारे में पता चलता है और उसे पता चलता है कि यहां पर कोई अनोखी शक्ति है और उसी को हासिल करने के लिए वह विलन इस गांव में जाता है और इस गांव को खाली करवाने लगता है पर तेजा सज्जा का कैरेक्टर उसे इस गांव को खाली नहीं करवाने देगा और जब वह बीच में आएगा तो यह विलन उसे भी बहुत बुरी तरह से मारेगा और उसे एक पहाड़ से नीचे नदी के अंदर गिरा देगा और नदी के अंदर जब वह जाएगा तो उसे वहां पर कुछ जादूई चीज दिखाई देगी जिसके पास वह जाएगा तो उसके पास हनुमान जैसी सुपर पावर आ जाएगी और वह एक सुपर हीरो बन जाएगा और फिर वह बाहर आकर कैसे इन सभी विलन का सामना करता है और इन्हें एक-एक करके मारता है और आखिर में उस असली विलेन के साथ इसकी कैसे फाइट होती है यही हमें हनीमैंन मूवी के अंदर देखना है
HanuMan Movie Trailer Review In Hindi
हनुमान मूवी का ट्रेलर बहुत ही अमेजिंग तरीके से निकाला है और बहुत ही अच्छे तरीके से Hanuman Movie Trailer को एडिट किया गया है और उसका बैकग्राउंड म्यूजिक तो बहुत ही कमाल का लग रहा है बैकग्राउंड में आपको हनुमान जी और जब हनुमान आते हैं तो वहां पर आपको राम राम नाम का बैकग्राउंड म्यूजिक सुनाई देता है और वह एकदम बवाल लगता है और थिएटर के अंदर तो वह रोंगटे खड़े कर देगा और इसी के साथ में इन्होंने सिनेमैटोग्राफी भी अच्छी की है इन्होंने एक लाइट टोन Hanuman Movie की रखी है और ज्यादा एक्शन को ओवर द टॉप नहीं दिखाया है जो पॉसिबल हो सकता है वही दिखाया गया है पर जब उसके अंदर सुपर पावर आ जाएगी तो हम भी समझ सकते हैं कि एक सुपर हीरो कैसे फाइट करता है बाकी जो तेजा सज्जा का कैरेक्टर है उसे पहले बहुत ज्यादा पावरफुल नहीं दिखाया गया है और यह एक बहुत ही अच्छी बात है ट्रेलर मेरे हिसाब से एक ठीक-ठाक था बहुत ज्यादा अच्छा भी नहीं कह सकते और बहुत ज्यादा बुरा भी नहीं कह सकते पर यह ट्रेलर इतनी हमें उम्मीद देता है कि यह फिल्म हमें एंटरटेन जरूर करेगी
Hanuman Movie Cast में कौन कौन है?
हनुमान मूवी के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा है और HanuMan Movie के लीड में हमें तेजा सज्जा देखने को मिलने वाले हैं और इन्हीं के साथ में सपोर्टिंग कास्ट में हमें अमृता अयर , वीरालक्ष्मी शरदकुमार और विलेन के तौर पर विनय राय देखने को मिलने वाले हैं और उसी के साथ में इस फिल्म के अंदर म्यूजिक दिया है अनुदीप देव ,हरी गौरा और कृष्ण सौरभ ने और और हनुमान मूवी के प्रोड्यूसर प्राइमशो एंटरटेनमेंट है और इस प्रेजेंट करने वाले हैं आरकेडी स्टूडियो और इस फिल्म के बाद इस फिल्म के दूसरे पार्ट भी आएंगे
HanuMan Movie Release Date
हनुमान मूवी की रिलीज डेट का भी एनाउसमेंट कर दिया है कि Hanuman Movie हमें कब थिएटर के अंदर देखने को मिलेगी पहले तो यह फिल्म 12 जनवरी 2023 को ही थिएटर के अंदर आने वाली थी पर उसके बाद में इसके पोस्ट प्रोडक्शन में इन्होंने इतना ज्यादा काम किया कि इस फिल्म को एक साल डीले कर दिया गया और अब हनुमान मूवी की रिलीज डेट 12 जनवरी 2024 रखी गई है और यह एक तेलुगू लैंग्वेज फिल्म है जो पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी पर इसी के साथ में और भी कई सारी फिल्में हमें इसी तारीख को और पोंगल के मौके पर देखने को मिलेगी तो आप सबसे पहले कौन सी फिल्म देखने जाओगे कमेंट में जरूर बताइएगा.