फाइटर मूवी के बाद साउथ इंडस्ट्री से भीं एक एरियल एक्शन फिल्म आने वाली है जिसका नाम है Operation Valentine इस फिल्म का नाम वैलेंटाइन डे के ऊपर रखा गया है पर उसके बावजूद भी इसके अंदर लव स्टोरी नहीं बल्कि हमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा और इसके अंदर भी एरियल एक्शन मतलब की फाइटर प्लेन के साथ एक्शन देखने को मिलेगा यह साउथ की तेलुगु भाषा की फिल्म होने वाली है और फाइटर मूवी तो मुझे लगता है कि हिंदी के अंदर ही रिलीज होगी तो इसीलिए Operation Valentine Movie को फाइटर मूवी के कुछ ही दिनों बाद रिलीज करने जा रहे हैं और अभी ऑपरेशन वैलेंटाइन मूवी का टीजर रिलीज कर दिया गया है तो चलिए बात करते हैं कि ऑपरेशन वैलेंटाइन मूवी का टीजर कैसा है
Operation Valentine Movie Story In Hindi
ऑपरेशन वैलेंटाइन मूवी की कहानी की बात करें कि आखिर इसके अंदर हमें क्या स्टोरी दिखाई जाने वाली है तो Operation Valentine Movie के अंदर भी स्टोरी देशभक्ति के ऊपर ही फोकस करने वाली है और अभी तक यह तो कंफर्म नहीं किया है कि यह फिल्म किसी रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है या फिर नहीं पर इसका टीजर देखने के बाद इतना पता चलता है की सबसे पहले कोई आतंकवादी ग्रुप भारत के ऊपर हमला करता है और भारत की कई जगह पर बम ब्लास्ट करता है और इस आतंकवादी ग्रुप को खत्म करने के लिए भारत उनके ऊपर एयर स्ट्राइक करने का फैसला लेता है और फिर भारत के कुछ जवान निकल जाते हैं एयर स्ट्राइक करने और फिर कैसे यह फाइटर जेट प्लेन से उन सभी आतंकवादियों को खत्म कर देते हैं और उनको खत्म करने के बाद इनका क्या नुकसान होता है और क्या यह सभी बचकर आ पाते हैं यही आपको ऑपरेशन वैलेंटाइन मूवी के अंदर देखना है
Operation Valentine Movie Teaser Review In Hindi
ऑपरेशन वैलेंटाइन मूवी का टीजर तो बहुत ही बेहतरीन निकाला गया है वैसे तो यह एक कम बजट की फिल्म होने वाली है पर उसके बावजूद भी बहुत ही कमाल के शॉट आपको Operation Valentine Teaser के अंदर देखने को मिलने वाले हैं यह तो नहीं कहा जा सकता है कि ऑपरेशन वैलेंटाइन मूवी का वीएफएक्स और CGI टॉप लेवल का है पर जितना भी दिखाया गया है वह इंप्रेसिव है और एक कम बजट की फिल्म होने के बावजूद भी इतना अच्छा काम करके दिखा देना एक बहुत बड़ी बात होती है ऑपरेशन वैलेंटाइन मूवी के डायरेक्टर शक्ति प्रताप सिंह है अब इन्होंने इससे पहले कौन सी फिल्म बनाई है इसके बारे में तो मुझे नहीं पता है पर इस फिल्म के अंदर उनका काम अच्छा लग रहा है और Operation Valentine Movie का टीजर देखने के बाद तो हम यह कह सकते हैं कि यह फिल्म एक अच्छी फिल्म निकालकर आने वाली है
Operation Valentine Movie Cast
ऑपरेशन वैलेंटाइन मूवी के डायरेक्टर शक्ति प्रताप सिंह है और और Operation Valentine Movie सोनी इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट बैनर के अंदर बनाई जा रही है और उसी के साथ में इसके प्रोड्यूसर नंदकुमार अभिनयिनी और गोल्ड ब्लेस एंटरटेनमेंट भी होने वाले हैं और ऑपरेशन वैलेंटाइन मूवी की कास्ट के अंदर हमें लीड रोल में वरुण तेज और फीमेल लीड के अंदर मानुषी छिल्लर देखने को मिलने वाली है इसके अलावा अभी तक बाकी कास्ट का खुलासा नहीं किया गया है
Operation Valentine Movie Release Date
इस फिल्म का नाम Operation Valentine इसलिए रखा गया है क्योंकि यह फिल्म वैलेंटाइन के वीकेंड पर रिलीज होगी ऑपरेशन वैलेंटाइन मूवी की रिलीज डेट 16 फरवरी रखी गई है और यह वही वक्त होने वाला है जब दुनिया भर में वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा होगा वैसे तो यह एक एरियल एक्शन फिल्म है पर इसके अंदर मुझे लगता है कि थोड़ी बहुत लव स्टोरी भी दिखाई जा सकती है और इससे कुछ ही दिनों पहले 25 जनवरी को फाइटर मूवी भी आने वाली है जो भी एक एरियल एक्शन फिल्म ही होने वाली है .