रोहित शेट्टी की पहली ओटीटी सीरीज जो कॉप यूनिवर्स के अंदर आती है Indian Police Force Series रिलीज हो चुकी है और इस वेब सीरीज के अंदर हमें सिद्धार्थ मल्होत्रा विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी लीड रोल में देखने को मिलते हैं और इसकी कहानी वैसे ही रखी गई है जैसी ज्यादातर पुलिस स्टोरी मूवीज की होती है बाकी पूरी वेब सीरीज को सीरियस टोन दी गई है और इस सीरीज के जितने भी एक्टर्स हैं वह सभी के सभी इस सीरीज को सीरियस ले ही नहीं रहे हैं और अपने रोल में भी कॉमेडी करते जा रहे हैं जो देखने में बहुत ही ज्यादा डिसएप्वॉइंटेड लगता है और मुझे रोहित शेट्टी से तो यह उम्मीद नहीं थी तो चलिए बात करते हैं कि रोहित शेट्टी की इंडियन पुलिस फोर्स वेब सीरीज कैसी है
Indian Police Force Series Story In Hindi
सबसे पहले इंडियन पुलिस फोर्स वेब सीरीज की कहानी की बात कर लेते हैं कि आखिर Indian Police Force Series के अंदर हमें कहानी क्या देखने को मिलती है तो इस सीरीज के अंदर भी कहानी को लेकर ज्यादा दिमाग नहीं लगाया गया है जैसी ज्यादातर पुलिस की मूवीस में और स्पाई फिल्मों के अंदर कहानी होती है वैसे ही इंडियन पुलिस फोर्स सीरीज की भी कहानी हमें देखने को मिलती है दिल्ली में किसी टेररिस्ट ने बम ब्लास्ट किया है और वहां पर टेररिस्ट अटैक हुआ है और अब सिद्धार्थ मल्होत्रा विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी की एक स्पेशल टीम बनाई जाती है और उन्हें उन टेररिस्ट को पकड़ना है और वह यह सब कुछ क्यों कर रहे हैं इसके बारे में पता लगाना है और अब आगे वह कहां-कहां बम लगाने वाले हैं यह सब कुछ जानना है तो आपने देखा ना कितनी यूनिक कहानी है जो आपको हर दूसरी स्पाई फिल्म के अंदर देखने को मिल जाती है
Indian Police Force Series Review In Hindi
इंडियन पुलिस फोर्स वेब सीरीज का स्केल तो बहुत बड़ा है और बहुत ही बड़े बजट के साथ इस सीरीज को बनाया गया है बताया तो ऐसा जा रहा है कि इस वेब सीरीज का बजट करीबन 200 करोड रुपए है अब इन्होंने 200 करोड रुपए कहां डाल दिए यह तो मैं आपको बात नहीं सकता क्योंकि सिनेमैटोग्राफी पुरी की पूरी पीली है अगर आप Indian Police Force की सिनेमैटोग्राफी देख लोगे तो आपको पीलिया हो जाएगा इतनी पीली इसकी सिनेमैटोग्राफी है और विलन तो एकदम बुद्धू ही रखा है क्या मालूम कहां से उस विलन को पकड़ कर ले आए जिसके चेहरे पर एक भी एक्सप्रेशन देखने को नहीं मिलता और कहानी के अंदर भी यह उस विलन को दूसरे एपिसोड के अंदर ही पकड़ लेते हैं विलन का स्क्रीन टाइम बहुत ज्यादा है पर उसे बहुत ही बेकार तरीके से दिखाया गया है पर उस विलन से भी जरा भी एक्टिंग नहीं हुई बाकी बैकग्राउंड म्यूजिक तो आपको अच्छा लग सकता है क्योंकि वह अच्छा भी है और साथ में डायरेक्शन भी कुछ-कुछ जगहों पर बहुत बेहतरीन है
इंडियन पुलिस फोर्स वेब सीरीज की कास्ट का परफॉर्मेंस कैसा है?
इंडियन पुलिस फोर्स के एक्टर्स की एक्टिंग की बात करें तो सबसे पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा की बात करते हैं क्योंकि उन्होंने ही बहुत ही कमाल का परफॉर्मेंस दिया है और पुलिस की वर्दी में वह जज भी बहुत ही ज्यादा रहे हैं और उनका परफॉर्मेंस आपको बहुत ही ज्यादा सीरियस लगने वाला है क्योंकि उन्होंने अच्छी एक्टिंग की है पर बाकी जितने भी एक्टर्स है उन्होंने जो किया है ना वह मैं आपको बात नहीं सकता फिर चाहे आप विवेक ओबेरॉय को देख लो या फिर शिल्पा शेट्टी को देख लो किसी की भी एक्टिंग आपको Indian Police Force के अच्छी नहीं लगने वाली है और खास करके वह विलन तो बहुत ही बेकार था क्या मालूम कौन सा नशा करके आया था सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्टिंग आपको डीसेंट लगने वाली है बाकी सब की तो आपको डिसएप्वॉइंटेड करने वाले है
Indian Police Force Web Series Action In Hindi
इंडियन पुलिस का सीरीज के अंदर सब कुछ बेकार ही नहीं है बल्कि Indian Police Force Series के अंदर कुछ अच्छा भी है और वह अच्छा है इसका एक्शन इंडियन पुलिस फोर्स सीरीज का एक्शन बहुत ही टॉप नोच है और रोहित शेट्टी के एक्शन की दात देनी होगी क्योंकि वह एक्शन तो बहुत ही कमाल का बनाते हैं एक्शन की कोरियोग्राफी उनकी बहुत ही बेहतरीन रहती है फिर चाहे आप उनके वन टैक शॉट देख लो या फिर कुछ भी देख लो बहुत ही बेहतरीन एक्शन आपको इंडियन पुलिस का सीरीज के अंदर देखने को मिलता है पर एक्शन के अंदर भी कुछ-कुछ जगह पर वीएफएक्स आप नोटिस कर सकते हो
इंडियन पुलिस फोर्स सीरीज में लॉजिक नहीं है?
बाकी इंडियन पुलिस फोर्स सीरीज की कहानी को लेकर तो हम कुछ कह नहीं सकते क्योंकि ज्यादातर स्पाई फिल्मों की कहानी ऐसी ही होती है पर इसे जिस तरह से इन्होंने दिखाया है वह बिल्कुल भी अच्छा नहीं है जैसे कि कहीं पर बम ब्लास्ट हो चुका है और बम ब्लास्ट में क्या इंपैक्ट हुआ है वह हमें दिखाया ही नहीं है डायरेक्टर 15 दिन बाद ही कहानी हमें दिखाने लग जाते हैं और फिर उसके बाद फ्लैशबैक आता है जहां पर हमें यह बताया जाता है कि उस बॉम्ब ब्लास्ट का इंपैक्ट क्या हुआ और लोग यहां पर तड़प कर मर रहे हैं और यह Indian Police Force के जितने भी ऑफिसर है वह आराम से स्वैग के अंदर एंट्री ले रहे हैं उनके चेहरे पर आपको दर्द देखने को ही नहीं मिलता है
Indian Police Force On Amazon Prime In Hindi
बाकी अगर आपने ज्यादातर वेब सीरीज नहीं देखी है जिनका कॉन्सेप्ट बहुत ही बेहतरीन होता हो तो आप Indian Police Force Web Series देख सकते हो और अगर आप रोहित शेट्टी के फैन हो और उनका एक्शन देखना चाहते हो कि वह कैसे एक्शन बनाते हैं तो भी आप इंडियन पुलिस फोर्स वेब सीरीज देख सकते हो क्योंकि इसका एक्शन आपको पसंद आने वाला है बाकी यह वेब सीरीज अमेजॉन प्राइम के ऊपर रिलीज हुई है अगर आपके पास अमेजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन है तो आप इंडियन पुलिस फोर्स वेब सीरीज को आराम से देख सकते हो .