मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की अपकमिंग मोस्ट अवेंटेड पैन इंडिया फिल्म Malaikottai Vaaliban Trailer रिलीज हो चुका है जिसके अंदर हमें मोहनलाल बहुत ही खतरनाक अवतार में देखने को मिल रहे हैं और उनका एक्शन भी हमें बहुत ही धमाकेदार दिखाया जा रहा है यह एक पीरियड ड्रामा एक्शन फिल्म होने वाली है जिसके अंदर हमें एक बार फिर से अंग्रेजों की कहानी बताई जाएगी पर एक अलग तरीके से क्योंकि मलयालम फिल्मों के अंदर हमेशा कुछ अलग ही होता है और यह अपने कंटेंट से हमेशा ग्राउंडेड रहते हैं जो असली कहानी होती है वही हमारे सामने प्रेजेंट करते हैं जो देखने में बहुत ही बेहतरीन लगती है तो आईए बात करते हैं कि मलाइकोट्टई वलीबल का ट्रेलर कैसा है और क्या मोहनलाल की यह फिल्म पैन इंडिया लेवल पर सक्सेसफुल हो पाएगी
Malaikottai Vaaliban Movie Story In Hindi
मलाइकोट्टई वलीबल मूवी कहानी की बात है तो इसके ट्रेलर को देखने के बाद हमें इसकी कहानी का थोड़ा बहुत अंदाजा लग जाता है कि आखिर मोहनलाल की Malaikottai Vaaliban Movie की स्टोरी क्या होने वाली है तो इस फिल्म की स्टोरी ब्रिटिश काल में सेट होने वाली है जब हमारे ऊपर एक तरफ से तो राजा महाराजा भी राज किया करते थे और ब्रिटिश लोग भी हमारे ऊपर राज करते थे और दोनों तरफ से हमें टैक्स देना पड़ता था नहीं तो यह अंग्रेज फिर चाहे कोई भी क्यों ना हो सभी को मार गिराते थे और मोहनलाल की यह फिल्म भी अंग्रेजी शासन काल में होने वाले अत्याचार के ऊपर ही फोकस करने वाली है की कैसे अंग्रेज हिंदुस्तानियों को कुछ भी नहीं समझते थे और फिर एक मसीहा जो मोहनलाल का कैरेक्टर वलीबन होने वाला है वह निकलकर आएगा और अंग्रेजों को उनके गांव से या फिर यह जहां पर भी रहते वहां से मार कर भगा देगा और अंग्रेजी राज से छुटकारा दिलवाएगा अब इस कहानी को यह कैसे ट्विस्ट और टर्न के साथ दिखाते हैं यह तो हमें मलाइकोट्टई वलीबल देखने के बाद ही पता लगा सकते हैं
Malaikottai Vaaliban Movie Review In Hindi
मलाइकोट्टई वलीबल मूवी का ट्रेलर देखने के बाद इस फिल्म का स्केल बहुत ही ज्यादा बड़ा लग रहा है वैसे तो मलयालम फिल्मों का स्केल इतना बड़ा नहीं होता पर स्टील यह मोहनलाल की फिल्म है और वह मलयालम सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार है तो इस फिल्म का स्केल बहुत ही बड़ा हो सकता है और वैसे भी यह फिल्म पैन इंडिया लेवल पर रिलीज हो रही है और अभी तक इसका दूसरी भाषा का कोई भी ट्रेलर रिलीज नहीं किया है अभी तो केवल मलयालम के अंदर ही Malaikottai Vaaliban Trailer आया है बाकी देखने की बात होगी कि यह फाइटर मूवी के सामने हिंदी के अंदर भी रिलीज करते हैं या फिर नहीं बाकी ट्रेलर देखने के बाद फिल्म के विजुअल ले लो या फिर कुछ भी देख लो सब कुछ बहुत ही बेहतरीन लग रहा है और इसकी टोन भी बहुत ही अमेजिंग रखी गई है और ऐसा लग रहा है की मलाइकोट्टई वलीबल फिल्म देखने में मजा आने वाला है और खास करके मोहनलाल की परफॉर्मेंस का तो आपको पता ही होगा कि वह कितने कमाल के एक्टर है
Malaikottai Vaaliban Movie Release Date In Hindi
मलाइकोट्टई वलीबल मूवी के अंदर मोहनलाल के अलावा हमें फीमेल लीड में सोनाली कुलकर्णी भी देखने को मिलने वाली है और मोहनलाल की Malaikottai Vaaliban Movie ऋतिक रोशन की फाइटर मूवी के साथ क्लेश करने वाली है क्योंकि फाइटर मूवी 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है और मलाइकोट्टई वलीबल मूवी की रिलीज डेट भी 25 जनवरी ही रखी गई है मतलब की 25 जनवरी 2024 को मोहनलाल की मलाइकोट्टई वलीबल मूवी हमें थिएटर के अंदर देखने को मिल जाएगी क्या आप यह फिल्म देखने जाओगे कमेंट में जरूर बताइएगा.