रोहित शेट्टी के कोप यूनिवर्स की अपकमिंग वेब सीरीज Indian Police Force Teaser आ चुका है रोहित शेट्टी दिन प्रतिदिन अपने कॉप यूनिवर्स को और भी बड़ा करते जा रहे हैं और इसके अंदर अलग-अलग फिल्में लाते जा रहे हैं जिसमें से अब वह एक वेब सीरीज अमेजॉन प्राइम के साथ मिलकर लाने वाले हैं जिसके अंदर में लीड रोल में सिद्धार्थ मल्होत्रा विवेक ,ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा देखने को मिलने वाली है और इसी वेब सीरीज Indian Police Force का टीजर आज रिलीज हो चुका है जिसके अंदर हमें जबरदस्त एक्शन के साथ में कहानी भी दमदार लग रही है तो आईए बात करते हैं कि इंडियन पुलिस फोर्स वेब सीरीज का टीजर कैसा है
Indian Police Force Series Story In Hindi
इंडियन पुलिस फोर्स सीरीज के टीजर में हमें कहानी भी जबरदस्त देखने को मिलती है तो चलिए बात करते हैं कि Indian Police Force Series के अंदर में कहानी क्या देखने को मिलेगी तो टीजर की शुरुआत में हमें अलग-अलग लोकेशन दिखाई जाती है और इसका मतलब यह होने वाला है कि इन सभी लोकेशन के ऊपर बम ब्लास्ट होने वाले हैं जो कि हमें बाद में ब्लास्ट होते दिखाई भी देते हैं और उन्हीं बम ब्लास्ट को रोकने के लिए एक टीम सरकार द्वारा बिटाई गई है और वह टीम इंडियन पुलिस फोर्स की टीम होने वाली है अलग-अलग जगह पर कहीं जगह पर बम ब्लास्ट हो रहे हैं और इस पूरी टीम को मिलकर उन बम ब्लास्ट को रोकना है और यह रोकते भी है जैसे कि आपने सिद्धार्थ मल्होत्रा के कैरेक्टर को देखा होगा कि वह बम लेकर समुद्र में जा रहा है उसी के अलावा विवेक ओबरॉय का कैरेक्टर के हाथ में भी एक जगह बम दिखाई देता है और सबसे आखिर वाला सीन जब एक बच्चे के पास बम होता है और वह उसे बम को एक्टिवेट करने वाला होता है अब यहां पर ऐसा हो सकता है कि उससे कोई बम छीन लेगा या फिर उसे कोई गोली मार देगा तो आपको Indian Police Force Web Series के अंदर यही देखना है कि क्या यह पुलिस फोर्स वाले उन बॉम्ब ब्लास्ट को रोक पाते हैं और असली अपराधी तक पहुंच पाते हैं या नहीं
Indian Police Force Season 1 Teaser Review In Hindi
रोहित शेट्टी ने इंडियन पुलिस फोर्स सीरीज बहुत ही कमाल की बनाई है फिर चाहे आप इसका विजुअल स्टाइल देख लो या फिर एक्टर्स की प्रजेंट टेंशन देख लो सब बहुत ही अमेजिंग रखा है और इस सीरीज के अंदर रोहित शेट्टी का सिग्नेचर स्टाइल गाड़ी उड़ने वाला भी हमें दिखाई देता है और वह भी बहुत ही अमेजिंग है यह Indian Police Force सीरीज का सीजन नंबर वन है मतलब कि इसके अलावा और भी कई सारे सीजन इंडियन पुलिस फोर्स वेब सीरीज के आएंगे और इस पहले सीजन के अंदर हमें 7 एपिसोड देखने को मिलने वाले हैं सात एपिसोड के अंदर आपको बताया जाएगा की कैसे यह सब के सब उन बॉम्ब ब्लास्ट को रोकते हैं बाकी कास्ट भी बहुत बेहतरीन ली गई है और उनकी एक्टिंग तो जबरदस्त होने ही वाली है और सिद्धार्थ मल्होत्रा पुलिस की वर्दी में बहुत ज्यादा अमेजिंग लग रहे हैं और उनके अलावा शिल्पा शेट्टी को तो मैं पहली बार पुलिस की वर्दी में देख रहा हूं और वह भी बवाल लग रही है बाकी Indian Police Force Teaser के अंदर हमें कोई भी डायलॉग सुनने को नहीं मिलता है यह टीजर भी फाइटर मूवी के टीज़र के जैसा ही निकाला है जिसके अंदर हमें केवल विजुअल दिखाई देते हैं और बाकी कास्ट की परफॉर्मेंस दिखाई देती है उसके अलावा हमारा किसी बात पर ध्यान ही नहीं जाता है
Indian Police Force Cast
इंडियन पुलिस फोर्स वेब सीरीज के अंदर कास्ट भी बहुत बड़ी ली गई है अगर हम Indian Police Force सीरीज की कास्ट की बात करें तो इसके अंदर हमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय लीड रोल में दिखाते हैं और इनके अलावा सपोर्टिंग कास्ट में हमें मुकेश ऋषि, सविता अशोक तिवारी , मृणाल कुलकर्णी , निकितिन धीर , वैदेही परशुरामी, शरद केलकर,ऋतुराज सिंह , इशा तलवार और मयंक देखने को मिलने वाले हैं इसी के अलावा इंडियन पुलिस फोर्स के डायरेक्टर रोहित शेट्टी और सुशवंत प्रकाश है और इंडियन पुलिस फोर्स के प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी है और इंडियन पुलिस फोर्स सीरीज के लेखक रोहित शेट्टी ,संदीप साकेत ,अनुषा नंद कुमार है
Indian Police Force Season 1 Release Date
इंडियन पुलिस फोर्स वेब सीरीज की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट भी कर दिया है कि यह हमें कब अमेजॉन प्राइम के ऊपर देखने को मिल जाएगी क्योंकि यह अमेजॉन प्राइम ओरिजिनल वेब सीरीज है इसीलिए इसे अमेजॉन प्राइम के ऊपर रिलीज किया जाएगा तो Indian Police Force सीरीज की रिलीज डेट 19 जनवरी 2024 रखी गई है 19 जनवरी से आपको यह अमेजॉन प्राइम के ऊपर देखने को मिल जाएगी क्या आप भी रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स कि इस पहली वेब सीरीज के लिए एक्साइटिड हो या नहीं कमेंट में जरूर बताइएगा .