Salaar Cast Fees: प्रभास को 100 करोड़ और प्रॉफिट का हिस्सा तो प्रशांत नील और कास्ट को कितने मिले

सालार मूवी प्रभास और प्रशांत नील की मच अवेटेड फिल्म है और उसी हिसाब से Salaar Cast Fees भी बहुत ज्यादा है प्रभास और प्रशांत नील के अलावा सालार मूवी की स्टार कास्ट और भी बहुत बड़ी है जिसके अंदर हमें बहुत ही बड़े-बड़े और जबरदस्त तमिल तेलगु और मलयालम एक्टर भी देखने को मिल रहे हैं और Salaar Movie के अंदर उनकी सैलरी भी बहुत जाता है क्योंकि सालार मूवी का बजट भी बहुत ही बड़ा बताया जा रहा है और उसी हिसाब से यह फिल्म कलेक्शन भी करने वाली है तो चलिए बात करते हैं कि सालार मूवी की कास्ट को कितने पैसे मिले हैं 

salaar movie poster

Salaar Movie Budget And Cast Fees In Hindi 

सालार मूवी के अंदर हमें तेलुगू कन्नड़ मलयालम और तमिल इन सभी भाषाओं से एक्टर्स देखने को मिल रहे हैं और इसी के चलते Salaar Movie Budget भी बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह बताया जा रहा था कि सालार मूवी 200 करोड़ के बजट में बनकर कंप्लीट हो जाएगी पर अब जब सालार मूवी पूरी तरह से बन चुकी है और इसका प्रमोशन भी बहुत ही धमाकेदार तरीके से चल रहा है तो अब बहुत ही बड़ी मीडिया रिपोर्ट्स यह बता रहे हैं कि सालार मूवी का बजट 400 करोड रुपए हो चुका है और यही 400 करोड रुपए में से सालार मूवी के एक्टर्स की फीस ही लगभग 150 से 200 करोड रुपए होने वाली है तो आईए बात करते हैं कि सालार मूवी की कास्ट को कितने पैसे दिए गए 

Prashanth Neel Salaar Movie Fees 

सालार मूवी के डायरेक्टर प्रशांत नील है जिन्होंने इससे पहले केवल तीन फिल्में बनाई है सबसे पहले उनकी फिल्म आई थी उग्राम उसके बाद केजीएफ चैप्टर 1 और केजीएफ चैप्टर 2 और यह जो दो आखरी की फिल्मों ने ही प्रशांत नील को दुनिया भर में फेमस कर दिया और इसीलिए अब प्रशांत नील अपनी फिल्म Salaar Part 1 Ceasefire से बहुत बड़ी फीस लेने वाले हैं और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सालार मूवी से प्रशांत नील की फीस 50 करोड रुपए बताई जा रही है और अभी तो प्रशांत नील के पास सालार पार्ट टू और केजीएफ 3 भी बाकी है तो इन फिल्मों से भी लगभग प्रशांत इतने ही पैसे लेने वाले हैं 

Prabhas Fees In Salaar Movie 

पैन इंडिया स्टार प्रभास जिनका स्टारडम इतना बड़ा है कि उनकी फ्लॉप फिल्में भी 400 करोड रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करती है तो उसी हिसाब से प्रभास ने Salaar Movie के अंदर भी फीस ली है सालार मूवी के अंदर प्रभास की फीस 100 करोड रुपए बताई जा रही है और इतना ही नहीं बल्कि 100 करोड रुपए के अलावा भी प्रभास सालार मूवी से उसके प्रॉफिट का 10% हिस्सा लेने वाले हैं मतलब की सालार मूवी का बजट रिकवर होने के बाद सालार जितने भी पैसे कामाएगी उसमें से 10% हिस्सा प्रभास को दिया जाएगा अगर Salaar Movie ने 1000 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया तो उसमें से 400 करोड रुपए सालार मूवी का बजट निकल जाएगा और उसके बाद 600 करोड रुपए में से पूरा टैक्स काटकर सालार मूवी का प्रॉफिट अगर 400 करोड रुपए या 500 करोड रुपए निकाल तो प्रभास को उसमें से 50 करोड रुपए और दिए जाएंगे और इसी हिसाब से प्रभास की सालार मूवी के अंदर फीस 150 करोड रुपए हो जाएगी 

Salaar Movie Star Cast Salary in Hindi 

प्रभास के अलावा Salaar Movie के अंदर हमें लीड रोल में पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू भी देखने को मिलने वाले हैं और इन्हीं के अलावा फीमेल लीड में श्रुति हसन सालार मूवी के अंदर होने वाली है तो सालार मूवी से श्रुति हसन को 8 करोड रुपए दिए गए हैं और पृथ्वीराज सुकुमारन को 4 करोड रुपए की फीस दी गई है और सालार मूवी के में विलेन जगपति बाबू को भी 4 करोड रुपए दिए गए हैं अगर सालार मूवी और भी अच्छा परफॉर्मेंस दिखती है तो सालार पार्ट 2 के अंदर उनकी फीस भी बढ़ा दी जाएगी .

Leave a Comment