Laapataa Ladies Movie Review: किरण राव ने इस फिल्म से संदीप रेड्डी को जवाब दिया है कॉमेडी+सोशल मेसेज

आमिर खान के प्रोडक्शन में बनने वाली डायरेक्टर किरण राव की Laapataa Ladies Movie थिएटर के अंदर रिलीज हो चुकी है जिसके अंदर हमें बहुत ही अच्छी कॉमेडी के साथ एक सोशल मैसेज दिया जाता है इस फिल्म के जरिए किरण राव ने संदीप रेड्डी वांगा को भी अपनी तरफ से एक रिप्लाई दिया है पर मुझे तो उनकी फिल्में भी अच्छी लगी थी और लापता लेडिस भी बहुत बेहतरीन फिल्म लगी है जहां पर हमारे सामने एक ऐसा मुद्दा रखा जाता है जिसे समझना पुरुषों के लिए भी बहुत जरूरी है और यहां पर ज्यादातर सोशल मैसेज लड़कियों की तरफ से ही दिया जाता है की लड़कियों को शादी के वक्त क्या-क्या प्रॉब्लम होती है और अभी भी भारत के अंदर जो समस्याएं चल रही है महिलाओं को लेकर उनके ऊपर भी बात की जाती है तो आईए बात करते हैं कि लापता लेडिस मूवी कैसी है

Laapataa Ladies Movie Story In Hindi 

लापता लेडीज मूवी की कहानी तो हमें इस फिल्म के ट्रेलर के अंदर ही बता दी गई थी कि आखिर Laapataa Ladies Movie की स्टोरी क्या होने वाली है तो इस फिल्म के अंदर हमें कहानी दो औरतों की दिखाई गई है जो दो दूल्हने है जहां पर घूंघट के कारण एक दुल्हन अपने दूल्हे से बिछड़ जाती है और वह किसी और को अपनी दुल्हन समझ कर अपने घर ले आता है और फिर उसके बाद कैसे पुलिस में कंप्लेंट होती है और कैसे पुलिस इस पूरे केस की इन्वेस्टीगेशन करती है और आखिर दोषी कौन होने वाला है और वह दूसरी दुल्हन इस दूल्हे के साथ क्यों आ गई है यही सब हमें Laapataa Ladies Movie के अंदर बहुत ही अच्छी कॉमेडी के साथ प्रेजेंट किया जाता है

Laapataa Ladies Movie Review In Hindi 

लापता लेडीज मूवी की राइटिंग बहुत ही अच्छी है इसी के साथ में इस फिल्म का डायरेक्शन भी बहुत अच्छा है जो मैसेज यह फिल्म देना चाहती थी वह मैसेज लापता लेडिस मूवी आखिर में पूरी तरह से दे देती है और खास करके मैं इसकी कॉमेडी की बात करना चाहूंगा कॉमेडी को बहुत ही अच्छे तरीके से फिल्म के अंदर इस्तेमाल किया गया है जहां पर बहुत ही अच्छे एक्टर्स बेहतरीन कॉमेडी करते हुए नजर आते हैं और इसके अंदर जो सोशल मैसेज दिया गया है वह भी बहुत अच्छा है आपको कुछ भी बोरिंग सोशल मैसेज Laapataa Ladies Movie के अंदर नहीं लगता अगर आप मर्द भी हो उसके बावजूद भी आप इसके सोशल मैसेज से जैसे रिलेट कर पाओगे और अभी भी जो इंडिया के गांव में औरतों को लेकर परेशानियां चलती है उनको भी लापता लेडीज मूवी के अंदर एक्सप्लेन किया गया है 

Laapataa Ladies Movie Cast In Hindi 

लापता लेडीज मूवी के अंदर जितने भी कलाकार लिए गए हैं वह सभी एक से बढ़कर एक है और सभी ने कमाल का काम किया है और उन सभी को बहुत ही बेहतरीन तरीके से हमारे सामने प्रेजेंट किया गया है और खास करके तो मैं रवि किशन की तारीफ करना चाहूंगा उन्होंने बहुत ही कमाल का काम Laapataa Ladies Movie के अंदर किया है और उनके डायलॉग तो एक से बढ़कर एक है और बाकी जितनी भी कास्ट है सभी ने बहुत ही बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया है इसी को कहते हैं कि आप टैलेंट को कास्ट करो ना कि किसी के स्टारडम को लेकर फिल्म बनाओ अगर टैलेंटेड कास्ट होगी तो फिल्म अपने आप ही अच्छी बन जाएगी 

लापता लेडीज मूवी में स्टोरी पुरी नहीं है?

लापता लेडीज मूवी पूरे 2 घंटे की है पर इसके 2 घंटे भी इस फिल्म के लिए कम पड़ जाते हैं क्योंकि जो सोशल मैसेज Laapataa Ladies Movie देना चाहती थी वह तो दे देती है पर एक कमी इस फिल्म के अंदर रह जाती है और वह है कि यह फिल्म आखिर में हर किसी की स्टोरी को खत्म नहीं कर पाती कि आखिर में सभी का क्या हुआ और सभी ने कैसे एडजस्टमेंट किया और एक दूसरे से जो इनको अटैचमेंट हो गया था उसका क्या हुआ क्या यह अभी भी अपनी शादी को लेकर ही रहेंगे या फिर कुछ नया होने वाला है यह हमें लापता लेडिस मूवी के अंदर नहीं बताया जाता 

Laapataa Ladies Movie Budget In Hindi 

लापता लेडीज मूवी के अगर बजट की बात करें तो वैसे तो यह आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी है पर उसके बावजूद भी Laapataa Ladies Movie का बजट केवल 5 करोड रुपए है और आमिर खान की यही खासियत है कि वह कम बजट में बहुत ही अच्छी कंटेंट वाली फिल्में बनाते हैं जैसे कि आपने सीक्रेट सुपरस्टार मूवी देखी होगी उस फिल्म का बजट केवल 15 करोड रुपए था और उस फिल्म ने 900 करोड रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था तो ऐसे ही Laapataa Ladies Movie भी होने वाली है यह अपना बजट तो आराम से रिकवर कर ही लेंगी फिर उसके बाद देखने की बात होगी कि लापता लेडिस मूवी कितनी बड़ी सुपरहिट होती है क्या आपने यह फिल्म देख ली है कमेंट में जरूर बताइएगा .

Leave a Comment