वरुण तेज और मानुषी चील्लर की एरियल एक्शन फिल्म Operation Valentine Movie थियेटर्स के अंदर रिलीज हो चुकी है जिसके अंदर हमें बहुत ही कम बजट में एरियल एक्शन दिखाया गया है पर एरियल एक्शन एक ऐसा मुद्दा है जिसे आप कम बजट के साथ सही तरीके से दिखा ही नहीं सकते क्योंकि इस काम में आपको बहुत ज्यादा वीएफएक्स का इस्तेमाल करना पड़ता है तो आईए बात करते हैं कि कम बजट के अंदर ऑपरेशन वैलेंटाइन मूवी कैसा कमाल करके दिखाती है और क्या यह आपके देखने लायक फिल्म है या फिर नहीं क्योंकि Operation Valentine Movie को तेलुगु के साथ में हिंदी में भी रिलीज किया गया है तो चलिए बात करते हैं कि ऑपरेशन वैलेंटाइन मूवी कैसी है
Operation Valentine Movie story in Hindi
सबसे पहले ऑपरेशन वैलेंटाइन मूवी की कहानी की बात करते हैं क्या आखिर हमें इस फिल्म के अंदर क्या अलग कहानी दिखाई जाने वाली है या फिर कहानी फाइटर मूवी के जैसे ही होने वाली है तो Operation Valentine Movie की कहानी भी एक मिशन के अराउंड घूमती है और पूरी फिल्म के अंदर केवल डर का माहौल ही बना रहता है एक मिशन है जहां पर वरुण तेज के दोस्त की जान चली गई है और वहां पर वरुण तेज भी मौजूद थे तो उनकी जान भी जा सकती थी पर अभी भी वह पूरी तरीके से केयरफुल नहीं है और अपनी जान को सुरक्षित नहीं रखते हैं यह एक प्रकार की बायोपिक फिल्म भी है जो पुलवामा अटैक के ऊपर बनाई गई है तो कहानी बहुत ही सिंपल है और कहानी फाइटर मूवी के जैसे ही आपको लगने वाली है
Operation Valentine Movie Review In Hindi
ऑपरेशन वैलेंटाइन मूवी के अंदर वीएफएक्स तो बिल्कुल भी नहीं सही है और उन वीएफएक्स को बहुत ही जगह पर छुपाया जाता है आपके सामने फाइटर मूवी के जैसे एक्शन और स्टंट प्रजेंट नहीं किए जाते बल्कि उन्हें बहुत हद तक छुपाने की कोशिश की जाती है क्योंकि इसके अंदर इसमें VFX और CGI का काम अच्छा नहीं है इसीलिए उन्हें बहुत हद तक छुपाया जाता है इसी के साथ में Operation Valentine Movie स्टोरी भी इतनी ज्यादा दमदार नहीं है और जो ड्रामा दिखाना चाहिए था कैरेक्टर के बीच में जैसे अनिल कपूर और रितिक रोशन के बीच में फाइटर मूवी के अंदर दिखाया गया था वैसा ड्रामा भी हमें ऑपरेशन वैलेंटाइन मूवी के अंदर नहीं देखने को मिलता तो मेरे हिसाब से ऑपरेशन वैलेंटाइन मूवी एक एवरेज फिल्म है जिसे मैं बेकार तो नहीं बोलूंगा पर यह एक एवरेज फिल्म है
ऑपरेशन वैलेंटाइन मूवी फाइटर फिल्म जैसी क्यों हैं?
ऑपरेशन वैलेंटाइन मूवी का सबसे ज्यादा कंपैरिजन फाइटर मूवी के साथ होने वाला है क्योंकि इससे एक महीने पहले ही फाइटर मूवी थिएटर के अंदर रिलीज हुई है और उस फिल्म के अंदर जो वीएफएक्स और CGI का इस्तेमाल हुआ था वह सबसे बेहतरीन था और उसकी स्टोरी भी अच्छी थी फाइटर मूवी हर मामले में अच्छी थी पर Operation Valentine Movie हर मामले में अच्छी नहीं हो पाती और ऐसा लगता है कि फाइटर मूवी से किसी ने आकर डायरेक्ट इस फिल्म को बना दिया है यह एक तरीके से फाइटर मूवी का रिमेक लगती है पर रिमेक नहीं है क्योंकि जब फाइटर मूवी की शूटिंग चल रही थी तभी इस फिल्म की शूटिंग भी चल रही थी मतलब की एक तरीके से ऑपरेशन वैलेंटाइन मूवी की किस्मत ही खराब है
Operation Valentine Movie Budget In Hindi
ऑपरेशन वैलेंटाइन मूवी का बजट करीबन 40 करोड रुपए बताया जा रहा है और 40 करोड़ के बजट में ऐसी फिल्म बनाना नामुमकिन है क्योंकि एरिया एक्शन वाली फिल्मों को कम से कम 200 करोड़ तक का बजट तो चाहिए ही होगा इसीलिए फाइटर मूवी का बजट करीबन 200 से 250 करोड़ रुपये था बजट के हिसाब से यह एक सही फिल्म है पर इन्होंने एरियल एक्शन वाले मामले को नहीं चुनना चाहिए था अगर आपने Operation Valentine Movie देख ली है तो आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताइएगा .