विजय की Leo Movie थिएटर के अंदर रिलीज हो चुकी है और जैसा लोग इस फिल्म के बारे में सोच रहे थे यह फिल्म उससे भी ज्यादा अच्छी है तो आई बात करते हैं कि लिओ फिल्म के अंदर आपको क्या-क्या देखने को मिलेगा और क्या यह फिल्म लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स का पार्ट है या फिर नहीं इसके बारे में भी बात करेंगे तो आई बात करते हैं कि आखिर Leo Movie Kaisi hai और हमें इसे देखने के लिए जाना चाहिए या फिर नहीं
Leo Action Review लिओ फिल्म में एक्शन कैसा है
सबसे पहले इस फिल्म के सबसे बड़े प्लस पॉइंट की बात करते हैं कि आखिर हमें लिओ फिल्म के अंदर एक्शन कैसा देखने को मिलता है तो इस फिल्म के अंदर हमें एक्शन बहुत ही ज्यादा कमाल का देखने को मिलता है और वह कार रेसिंग वाला सीन तो कमाल का लगता है उसके ऊपर से ड्रोन शॉट लिया गया है और वह अपने ट्रेलर के अंदर भी देखा होगा पर ट्रेलर के अंदर आपको वह इतना अमेजिंग नहीं लगा होगा जितना अमेजिंग आपको वह थिएटर के अंदर लगेगा और इसका एक्शन इतना अच्छा है कि इस फिल्म को A रेटिंग मिलनी चाहिए थी पर सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के अंदर 13 कट लगाएं और फिर उसके बाद इसे UA रेटिंग दे दी पर इस फिल्म के अंदर एक्शन हमें ए रेटिंग वाली फिल्मों में जैसा देखने को मिलता है वैसा ही होने वाला है मैं तो यह सोच रहा हूं कि अगर सेंसर बोर्ड वह 13 कट नहीं लगता तो Leo Movie Action कितना ज्यादा बेहतरीन लगता और मैं लिओ मूवी का अनकट वर्जन भी देखना चाहता हूं जो की Ott पर रिलीज होगा
Leo Movie Review In Hindi आखिर लिओ मूवी कैसी है
आपके मन में भी यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिर Leo Movie Kaisi hai और इसे हमें देखना चाहिए या फिर नहीं तो मैं आपको एक ही बात कहना चाहूंगा कि लिओ एक पैसा वसूल फ़िल्म है जिसे आपको थिएटर के अंदर जरूर देखना चाहिए और इसका असली मजा थिएटर के अंदर ही आएगा लिओ मूवी ott पर इतनी ज्यादा अच्छी नहीं लगेगी जितनी ज्यादा आपको थिएटर में देखने में लगेगी और अगर आप Thalapathy Vijay के फैन हो लोकेश कनगराज के डायरेक्शन के फैन हो तो आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए इसका फर्स्ट हाफ तो आपको पूरी तरह से लिओ के कैरेक्टर से कनेक्ट कर देगा और आप उसके लिए इमोशनल होने लग जाओगे पर इसके सेकंड हाफ के अंदर लिओ का एक्शन मोड ऑन हो जाएगा और फिर वह लोगों को बहुत ही बुरी तरीके से मारने लग जाएगा और तब भी आप उसका ही साथ दोगे क्योंकि आपको डायरेक्ट उस कैरेक्टर के साथ कनेक्ट कर देगा पर इसका सेकंड हाफ बहुत ही ज्यादा फास्ट है और सेकंड हाफ के अंदर जितने भी कैरेक्टर दिखाए गए हैं उन्हें बहुत ही ज्यादा जल्दी-जल्दी निकाल दिया जाता है
Leo Director Lokesh kanakraj
लिओ फिल्म को डायरेक्ट किया है Lokesh kanakraj ने और यह उनकी थलापति विजय के साथ दूसरी फिल्म है और विजय के स्टारडम को कैसे सही तरीके से यूज करना है वह केवल लोकेश कनगराज ही जानते हैं अगर वह चाहते तो दूसरी फिल्मों की तरह Thalapathy Vijay से ज्यादा एक्टिंग नहीं करवाते पर उन्होंने ऐसा नहीं किया और उन्होंने विजय से अपना बेस्ट लिया वह अपने एक्टिंग के अंदर जितना अच्छा कर सकते थे उतना अच्छा लोकेश कनगराज ने उनके अंदर से निकला और आप मेरा यकीन मानिए कि आपने थलापति विजय की ऐसी एक्टिंग उनकी किसी भी फिल्म के अंदर नहीं देखी होगी इसीलिए अगर आप थलापति विजय के फैन है तो आपको यह फिल्म एक बार जरूर देखनी चाहिए
Leo Connected To LCU क्या लिओ फिल्म एलसीयू से कनेक्ट है
अगर आपने अभी तक लिओ फिल्म नहीं देखी है तो आपके मन में भी एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि क्या leo Movie लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स से कनेक्ट है या फिर नहीं तो हां दोस्तों मैं अब आपको बता दूं कि लिओ फिल्म LCU से कनेक्ट है और इसका पूरी तरह से कनेक्शन फिल्म के अंदर एक्सप्लेन किया गया है पर मैं अभी आपके लिए यह फिल्म स्पॉइल नहीं करना चाहता इसलिए मैं कुछ दिनों बाद लिओ फिल्म Lokesh Cinematic Universe से कैसे कनेक्ट है इसके ऊपर भी बात करूंगा पर अगर अभी मैंने आपको यह कनेक्शन बता दिया तो आपके लिए बहुत बड़ा स्पॉयलर हो जाएगा
Leo Movie Cast Acting लिओ मूवी कास्ट की एक्टिंग कैसी है
अब बात करते हैं कि इस फिल्म के अंदर जितने भी एक्टर्स हैं उनकी एक्टिंग कैसी है और उन्होंने कैसा काम किया है तो विजय का तो मैं आपको बता ही सकता हूं उन्होंने अपना बेस्ट दिया है और ऐसी परफॉर्मेंस आपने अभी तक उनकी किसी भी फिल्मों के अंदर नहीं देखी होगी तृषा कृष्णन उनका भी कमाल का काम है संजय दत्त को आपने अभी तक ऐसे रोल में नहीं देखा होगा और अर्जुन सरजा ने भी अपना बेस्ट दिया है और उनकी परफॉर्मेंस भी आपको बेहतरीन लगेगी क्योंकि लोकेश कनगराज ने इन सभी एक्टर से कमाल की एक्टिंग करवाई है
Leo Movie VFX लिओ फिल्म के अंदर वीएफएक्स कैसा है
अगर हम Leo Film VFX की बात करें तो इसके अंदर वीएफएक्स माइंड ब्लोइंग है अपने ट्रेलर के अंदर वह हाइना वाला सीन जरूर देखा होगा और ट्रेलर के अंदर ही उसका वीएफएक्स बहुत ही अच्छा लगता है तो अब आप सोच सकते हो कि फिर उसका मूवी के अंदर कितना ज्यादा कमल का VFX होगा इस फिल्म के ववीएफएक्स के लिए इस मूवी की टीम ने पूरा 1 साल लगाया है और जब आप इसका VFX देखोगे तो आपको यकीन हो जाएगा इन्होंने कहां पर अपना 1 साल दिया है आप वह हाइना वाला सीन तो छोड़ी तो वह कार चेसिंग वाला सीन देख लो वह भी बहुत ही ज्यादा ब्यूटीफुल लगता है
Leo BGM लिओ मूवी का बीजीएम कैसा है
अगर हम लोकेश कनगराज की फिल्म की बात करें और उसके BGM की बात नहीं करें तो यह तो उस फिल्म के BGM के लिए बहुत ही बड़ी नाइंसाफी होगी और लिओ फिल्म के अंदर BGM दिया है अनिरुद्ध ने जिनका हर बीजीएम कमाल का होता है उन्होंने बहुत ही ज्यादा बड़ी-बड़ी फिल्मों के अंदर बीजीएम दिया है और उनका हर एक BGM एक फिल्म से अलग होता है फिर चाहे आप जवान का बीजीएम देख लो विक्रम का देख लो जेलर का देख लो या फिर अनिरुद्ध की किसी भी फिल्म का BGM देख लो हर फिल्म का BGM दूसरी फिल्म से अलग होता है और हर कैरेक्टर का भी बैकग्राउंड म्यूजिक दूसरे कैरेक्टर से अलग होता है तो इसका BGM थिएटर के अंदर आपके रोंगटे खड़े कर देगा
तो दोस्तों क्या आपने अभी तक Leo Movie देखी है या फिर नहीं और क्या अब आप यह फिल्म देखने जाओगे कमेंट में जरूर बताइएगा |
1 thought on “Leo Movie Review लिओ मूवी कैसी है एक्शन एक्टिंग वीएफएक्स डायरेक्शन LCU कनेक्शन”