Leo Advance Booking जब से खुली है तब से यह फिल्म बहुत ही ज्यादा धमाल मचा रही है और इसने इंडिया के कई सारी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है 2023 के अंदर पूरे इंडिया में जितनी भी फिल्में रिलीज हुई है उन सभी फिल्मों का रिकॉर्ड एडवांस बुकिंग के अंदर लिओ मूवी ने तोड़ दिया है फिर चाहे आप रजनीकांत की जेलर मूवी देख लो या फिर शाहरुख खान की जवान और पठान को देख लो इन सभी बड़ी-बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड एडवांस बुकिंग के अंदर लिओ मूवी ने तोड़ दिया है तो आइए बात करते हैं कि Leo Movie की एडवांस बुकिंग अभी तक की कितनी हो गई है
Leo Advance Booking In India
लिओ मूवी की अगर हम पहले दिन की एडवांस बुकिंग की बात करें वह भी इंडिया के अंदर इसने इंडिया के अंदर कीतने की एडवांस बुकिंग कर ली है अपने पहले दिन के लिए तो लिओ फिल्म के अपने पहले दिन के लिए इंडिया के अंदर 20 लाख टिकट बिक चुके हैं और इस फिल्म की इंडिया के अंदर 40 करोड़ की Advance Booking हो चुकी है
Jawan VS Leo Movie Advance Booking
अगर हम जवान फिल्म की एडवांस बुकिंग देखे तो जवान फिल्म ने अपने पहले दिन के लिए 15 लाख टिकट बेचे थे और उसकी एडवांस बुकिंग हुई थी 41 करोड रुपए तो अभी तो टाइम है Leo Film को रिलीज होने में तो यह Jawan Movie की एडवांस बुकिंग हो तो आराम से पार कर लेगी अब आप सोच रहे होंगे कि जवान फिर ने 15 लाख टिकट बेचे थे और उसकी एडवांस बुकिंग 41 करोड रुपए हुई थी और लिओ फिल्म ने 20 लाख टिकट बेचे हैं और इसकी एडवांस बुकिंग 40 करोड रुपए ही हुई है तो ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि जवान फिल्म का एवरेज टिकट प्राइस 250 रुपए था और Leo Movie का एवरेज टिकट प्राइस ₹200 ही है पर तब भी लिओ मूवी जवान को एडवांस बुकिंग के मामले में पीछे छोड़ देगी
Leo Advance Booking collection Worldwide
अब बात करते हैं कि इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड कितने की एडवांस बुकिंग कर ली है और मैं इसीलिए आपको बोल रहा था कि लिओ मूवी ने जवान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है क्योंकि इसके ओवरसीज मार्केट में बहुत ही ज्यादा एडवांस बुकिंग हुई है Leo Film Worldwide लगभग 100 करोड रुपए की एडवांस बुकिंग कर ली है अभी तक और यह फिल्म इंडिया की सबसे बड़ी ओवरसीज मार्केट में ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन चुकी है यह फिल्म अपने पहले ही दिन ओवरसीज मार्केट में कम से कम 70 से 80 करोड रुपए कमाने वाली है आप इसकी एडवांस बुकिंग को देखकर अंदाजा लगा सकते हो की लिओ मूवी का कितना ज्यादा क्रेज है वर्ल्ड वाइड लेवल पर इसीलिए इसकी एडवांस बुकिंग इतनी ज्यादा अमेजिंग हो रही है
Leo Movie के अंदर हमें लीड रोल में Thalapathy Vijay तृषा कृष्णन और संजय दत्त देखने को मिलेंगे और लिओ मूवी को डायरेक्ट करने वाले हैं लोकेश कनगराज और यह फिल्म थलापती विजय के करियर की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है क्योंकि यह फिल्म 1000 करोड रुपए भी कमा सकती हैं आपको क्या लगता है क्या लिओ फिल्म 1000 करोड रुपए कमा पाएगी कमेंट में जरूर बताइएगा |