Wrong Casting Movies अच्छी कहानी होने के बाद भी एक्टर गलत ले लिया और फिल्म फ्लॉप हो गई

अगर किसी फिल्म को सुपरहिट होना होता है तो उसके लिए उस फिल्म में सही डायरेक्टर के साथ ही उस रोल के लिए फिट होने वाला Actor भीं चाहिए रहता है पर Bollywood में कुछ ऐसी फिल्में हैं जिसमें एक्टर को वह रोल सूट नहीं कर रहा है पर तब भी वह बड़ा एक्टर है इसलिए उसे उस रोल में कास्ट कर लिया गया है तो आज हम बात करने वाले हैं ऐसी फिल्मों के बारे में जिनके अंदर एक्टर्स की सही कास्टिंग नहीं हुई और उसी लिए वह फिल्में फ्लॉप हो गई | 

Wrong Casting Bollywood Movies 

(1) Varun Dhawan In kalank movie (वरुण धवन कलंक) – 

कलंक एक ऐसी मूवी थीं जिसे उस वक्त किसी ने भी पसंद नहीं किया था और वैसे तो इस फिल्म के किसी भी कैरेक्टर को जनता ने पसंद नहीं किया था पर वरुण धवन का जो कैरेक्टर था वरूण धवन उस के लिए जरा भी सूट नहीं कर रहे थे और वरुण धवन उनकी हर फिल्म में ही ज्यादातर OverActing ही करते हैं पर इस फिल्म में ज्यादा ही ओवर एक्टिंग कर दी और इसी लिए कलंक मूवी का ट्रेलर मोस्ट डिसलाइक ट्रेलर बन गया और kalank director Abhishek Varman थे

(2) John Abraham In Welcome Back (जॉन अब्राहम वेलकम बैक) – 

जिस किसी ने भी वेलकम मूवी देख रखी है वह यही चाहता था कि वेलकम बैक में भी अक्षय कुमार ही आए पर इसमें कास्ट कर लिया जॉन इब्राहिम को वैसे तो जॉन इब्राहिम एक अच्छे एक्टर है और थोड़ी बहुत कॉमेडी भी कर लेते हैं पर वेलकम फिल्म जैसी क्लासिक कॉमेडी के लिए जॉन अब्राहम फिट नहीं बैठे और वह खुद ही अपने रोल को लेकर कंफ्यूज थे कि मैं इसे कैसे प्ले करू और ऐसी क्लासिक कॉमेडी करने में अक्षय कुमार माहिर है इसलिए इस फिल्म में भी उन्हें ही लेना चाहिए था |

Wrong Casting Bollywood Movies Flop in Hindi 

(3) Sara Ali Khan In Love Aaj kal (सारा अली खान लव आज कल) – 

सारा अली खान इस फिल्म में एक ऐसी लड़की का रोल प्ले करती है जो अपने करियर और अपने love में से किसी एक को चुन नहीं पाती This is the very Intresting Roles पर सारा अली खान ने अपनी overacting और खराब प्रदर्शन से इसे भी ख़राब कर दिया और वह इस रोल के लिए जरा भी फीट नही आई और यह भी एक Wrong Casting फिल्म बन गई 

(4) Amitabh Bachchan In thugs of Hindustan (अमिताभ बच्चन ठग्स ऑफ हिंदुस्तान) – 

अमिताभ बच्चन को इस सदी का महानायक कहा जाता है और वह एक well performing actor हैं और कई सालों के बाद हमने उनको एक स्वतंत्रता सेनानी के रूप में देखा था और इस फिल्म के लिए ज्यादातर लोग एक्साइटिड थे पर फिल्म देखने के बाद लोग उतने ही ज्यादा निराश हुए क्योंकि इस फिल्म में अमित जी की स्क्रीन प्रेजेंट इतनी ज्यादा नहीं थी और उनके डायलॉग भी इतने ज्यादा दमदार नहीं थे और वह इस रोल के लिए फिट नहीं बैठते हैं अमिताभ बच्चन is the legendary actor but in this movie this not perfect |

(5) Akshay kumar in Samrat Prithviraj (अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज) – 

अक्षय कुमार की रीसेंट एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम है सम्राट पृथ्वीराज और यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म थी और इसके अंदर अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज का रोल प्ले कर रहे हैं वैसे तो अक्षय कुमार बहुत ही अमेजिंग एक्टर है और उन्होंने हमें कई सारे ऐसे कैरेक्टर दिए हैं जो हम आज भी नहीं भूले हैं पर इस फिल्म के लिए वह फिट नहीं बैठ रहे हैं फिर चाहे आप उनके एक्सप्रेशन देख लो या फिर डायलोग डिलीवरी वह उनपे जरा भी फीट नही बैठते और इसलिए samrat prithviraj box office collection  ₹90.32 crore हि हुइ थी इसके बारे में क्या राय है कॉमेंट में जरूर बताइएगा |

Wrong Casting Bollywood Actors 

(6) Arjun Kapoor in panipath (अर्जुन कपूर पानीपत ) – 

पानीपत मूवी की स्टोरी काफी अमेजिंग थीं और यह फिल्म भी बहुत ही अच्छी थी पर अपनी Wrong Casting के कारण यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई इस फिल्म के अंदर अर्जुन कपूर ने मराठी वॉरियर सदाशिव राव का कैरेक्टर प्ले किया था और ऐसे कैरेक्टर को प्ले करने के लिए एक स्ट्रांग स्क्रीनप्ले चाहिए होता है और इसमें अर्जुन कपूर फ्लॉप हो गए वह फिजिकली तो सदाशिव राव जैसे दिख रहे थे पर उनकी एक्टिंग स्किल और उनके फैंस के एक्सप्रेशन एक वॉरियर जैसे लग ही नहीं रहे थे और उनकी डायलॉग डिलीवरी भी इतनी ज्यादा खास नहीं थी |

(7) Prabhas And Saif Ali Khan In Adipurush (प्रभास और सैफ अली खान आदि पुरुष) –

आदि पुरुष मूवी के अंदर प्रभास ने श्री राम का रोल प्ले किया था और ज्यादातर लोग उन्हें इस रोल के लिए क्रिटिसाइज कर रहे हैं कि उन्होंने श्री राम के रोल को कैसे प्ले किया है श्रीराम एकदम शांत स्वभाव के थे पर प्रभास के मुंह पर जरा भी हंसी नहीं दिख रही है और इसी फिल्म का एक और कैरेक्टर जो रावण का रोल प्ले कर रहा है तो वह है सैफ अली खान सैफ अली खान रावण के रोल में जरा भी जच नहीं रहे हैं रावण का अहंकार उनके ऊपर जरा भी नहीं दिख रहा है यह दोनों ही कैरेक्टर आदि पुरुष के लिए लोगों को पसंद नहीं आए और यह हम आदि पुरुष मूवी का Box office collection देख कर पता लगा सकते हैं |

और दोस्तों आपको क्या लगता है इन फिल्मों में किसके कैरेक्टर को किस एक्टर ने प्ले करना चाहिए था कमेंट में जरूर बताइएगा |

Leave a Comment