राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी थिएटर में रिलीज हो चुकी है और अच्छा कलेक्शन कर रही है इसी बीच राजू हिरानी ने Munna Bhai 3 Movie के बारे में भीं बात की है कि आखिर अभी तक उन्होंने मुन्ना भाई 3 फिल्म क्यों नहीं बनाई क्योंकि इस फ्रेंचाइजी के दोनों पार्ट बहुत ही ज्यादा सक्सेसफुल है और मुन्ना भाई एमबीबीएस से तो राजकुमार हिरानी ने बॉलीवुड के अंदर अपना डेब्यू किया था और तब भी वह एक बहुत ही ज्यादा सक्सेसफुल और आईकॉनिक फिल्म मानी जाती है और उसके बाद लगे रहो मुन्ना भाई भी एक बहुत ही बेहतरीन और इमोशनल फिल्म थी और उन दोनों फिल्मों ने कलेक्शन भी अच्छा किया था उसके बावजूद भी राजकुमार हिरानी ने Munna Bhai 3 मूवी के ऊपर क्यों नहीं काम किया चलिए बात करते हैं
Munna Bhai 3 Movie Update in Hindi
एक इंटरव्यू के दौरान जब राजकुमार हिरानी से पूछा गया कि मुन्ना भाई 3 के बारे में आपका क्या ख्याल है और आपने अभी तक वह फिल्म क्यों नहीं बनाई क्योंकि आपकी दोनों ही फिल्में बहुत ही ज्यादा आईकॉनिक थी और अगर Munna Bhai 3 Movie बनती तो वह भी बहुत अच्छा कलेक्शन करती और इस फ्रेंचाइजी के फैन भी आपसे बहुत ज्यादा खुश होते उसके बावजूद भी आपने इसका तीसरा पार्ट क्यों नहीं बनाया तो राजकुमार हिरानी ने बोला कि मुन्ना भाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्ना भाई यह फिल्में इतनी ज्यादा आईकॉनिक फिल्में है कि मेरे पास अब मुन्ना भाई 3 के लिए स्क्रिप्ट ही नहीं बची है वैसे तो मेरे पास मुन्ना भाई 3 के लिए पांच स्क्रिप्ट आदि लिखी हुई है पर वह अभी तक पूरी नहीं हुई क्योंकि यह दोनों ही फिल्में इतनी ज्यादा आईकॉनिक है कि उनके लेवल को मैच कर पाना इंपॉसिबल है और इसीलिए मैंने अभी तक मुन्ना भाई 3 मूवी नहीं बनाई
राजकुमार हिरानी ने 5 स्क्रिप्ट लिखीं है मुन्ना भाई 3 मूवी के लिए?
राजकुमार हिरानी ने इस इंटरव्यू के दौरान यह बताया कि संजय दत्त भी इस फिल्म के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड है और वह भी Munna Bhai 3 Movie करना चाहते हैं और उन्होंने मुझे बहुत बार फोन कर कर यह भी बोला है कि मुन्ना भाई 3 का कुछ करते हैं पर मेरे पास उस वक्त स्क्रिप्ट ही नहीं तैयार थी इसीलिए मुन्ना भाई 3 फिल्म कभी नहीं बन पाई मेरे पास अभी भी पांच ऐसी स्क्रिप्ट है जो आदि लिखी हुई है पर वह दोनों फिल्में इतनी ज्यादा बेहतरीन थी कि उनके लेवल की स्क्रिप्ट अभी तक तैयार नहीं हो पाई पर अब डंकी की सफलता के बाद में मुन्ना भाई 3 के ऊपर ही काम करूंगा मैं वापस अपनी सारी स्टोरी जो मैंने लिखी हुई है उनको निकलूगा और उनसे मैच करके एक अच्छी स्टोरी लिखने की कोशिश करूंगा और उसके बाद मुन्ना भाई 3 मूवी आपको देखने को मिलेगी
Munna Bhai 3 Movie Announcement In Hindi
राजकुमार हिरानी ने जहां पर मुन्ना भाई 3 मूवी का अनाउंसमेंट कर दिया है मतलब कि अब राजकुमार हिरानी मुन्ना भाई 3 मूवी की स्क्रिप्ट एक बार फिर से लिखेंगे और एक बेहतरीन स्क्रिप्ट लिखने के बाद वह संजय दत्त और अरशद वारसी के साथ एक बार फिर से काम करेंगे और Munna Bhai 3 Movie बनाएंगे पर क्या यह फिल्म उसे लेवल को मैच कर पाएगी जो लेवल मुन्ना भाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्ना भाई मूवी ने सेट करके रखा है और क्या भाई मुन्ना भाई 3 मूवी संजय दत्त के कैरेक्टर मुन्ना भाई और अरशद वारसी के कैरेक्टर सर्किट के साथ इंसाफ कर पाएगी और उन्हें उतना बेहतरीन कॉमेडी के अंदर प्रेजेंट कर पाएगी जैसी कॉमेडी उन्होंने पिछली दो फिल्मों के अंदर की है .