टाइगर 3 मूवी के बाद सलमान खान अपनी अगली फिल्म की तैयारी कर रहे हैं जहां अब वह हमें The Bull Movie के अंदर दिखाई देने वाले हैं यह फिल्म एक बायोपिक होने वाली है और सलमान खान अपने पूरे करियर में यह पहली बायोपिक करने वाले हैं इससे पहले उन्होंने किसी भी बायोपिक फिल्म के अंदर काम नहीं किया है द बुल मूवी को शेरशाह मूवी के डायरेक्टर विष्णुवर्धन डायरेक्ट करने वाले हैं और इसी के साथ में इस फिल्म के प्रोड्यूसर होंगे करण जौहर और करण जौहर और सलमान खान 25 साल बाद किसी फिल्म के अंदर एक बार फिर से काम करने वाले हैं The Bull Movie इंडियन आर्मी के सोल्जर की बायोपिक होने वाली है जिसके अंदर सलमान खान हमें इंडियन आर्मी में दिखाई देंगे
Salman Khan Upcoming The Bull Movie In Hindi
सलमान खान की फिल्म द बुल की मूहर्त पूजा 29 दिसंबर को हो चुकी है पर अभी तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है बताया यह जा रहा है कि The Bull Movie के प्री प्रोडक्शन में जनवरी से काम शुरू हो जाएगा और फिर फरवरी से अगस्त तक सलमान खान डायरेक्टर विष्णुवर्धन के साथ द बुल मूवी के अंदर काम करने वाले हैं द बुल मूवी की कहानी 80 के दशत की होने वाली है और The Bull Movie के अंदर ऑपरेशन कैक्टस के बारे में बताया जाएगा कि यह मिशन कैसे हुआ था और कैसे इंडियन आर्मी ने एक बार फिर से दुश्मनों को हराया था हम डायरेक्ट विष्णुवर्धन से उम्मीद करते हैं कि वह सलमान खान के साथ भी शेरशाह जैसा ही कुछ रीक्रिएट करने की कोशिश करें
The Bull Salman Khan Movie Release Date
ऐसा बताया जा रहा है कि सलमान खान और विष्णुवर्धन दोनों The Bull Movie की शूटिंग फरवरी से शुरू कर देंगे और इस फिल्म की शूटिंग हमें अगस्त तक देखने को मिलेगी और फिर उसके बाद द बुल मूवी के पोस्ट प्रोडक्शन के अंदर काम होने वाला है तो इसके चलते 2024 के अंदर तो हमें सलमान खान की कोई भी फिल्म देखने को नहीं मिलेगी और तो द बुल मूवी की रिलीज डेट भी ईद 2025 रखी गई है मतलब की 2025 की ईद के मौके पर हमें सलमान खान की द बुल मूवी देखने को मिल जाएगी जिसके अंदर हम पहली बार सलमान खान को इंडियन आर्मी और किसी बायोपिक के अंदर देखने वाले हैं
2024 में सलमान खान की फिल्में नहीं आएगी?
कुछ रिपोर्टर्स के मुताबिक 2024 के अंदर सलमान खान की एक भी फिल्म नहीं आने वाली है यहां तक की टाइगर वर्सिस पठान मूवी की तो शूटिंग ही 2024 के अंत में शुरू होगी क्योंकि टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर इतना अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाई और इसीलिए यशराज फिल्म टाइगर वर्सिस पठान मूवी की स्क्रिप्ट पर फिर से काम कर रहे हैं और अक्टूबर 2024 से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी तो इसका मतलब यह है कि यह फिल्म हमें 2025 में भी शायद ही देखने को मिले पर 2025 के अंदर सलमान खान की एक से ज्यादा फिल्में आने वाली है सबसे पहले The Bull Movie आएगी और उसके बाद भी और कोई फिल्म आ सकती है .