आमिर खान के साथ दंगल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद अब Nitesh Tiwari Ramayan के ऊपर एक फिल्म बना रहे हैं जिसके अंदर उन्होंने बहुत ही बड़ी कास्ट ले ली है और इस फिल्म के अंदर हमें बहुत ही बड़े-बड़े एक्टर्स देखने को मिलने वाले हैं और अब राम जी के पिताजी दशरथ के लिए एक बहुत ही बड़े एक्टर का नाम सामने आया है कि रणबीर कपूर के पिता का रोल Ramayan Movie के अंदर कौन करेगा नितेश तिवारी की रामायण एक बहुत ही बड़ी बिग बजट फिल्म होने वाली है और यह फिल्म तीन पार्ट के अंदर बनेगी और अब हमें बता दिया गया है कि Nitesh Tiwari Ramayan Movie के पहले पार्ट का बजट कितना होने वाला है सबसे पहले बात करते हैं कि नितेश तिवारी की रामायण में दशरथ का रोल कौन प्ले करेगा
Nitesh Tiwari Ramayan Movie Amitabh Bachchan in Hindi
नितेश तिवारी की रामायण के अंदर प्रभु श्री राम के पिताजी दशरथ के रोल के लिए Amitabh Bachchan को अप्रोच किया गया है और अमिताभ बच्चन इस रोल में बहुत ही अच्छे हमें दिखाई देंगे क्योंकि इससे पहले भी वह प्रभास की Kalki 2898 Ad Movie के अंदर एक चिरंजीवी यानी अश्वत्थामा का रोल कर रहे हैं और अब नितेश तिवारी की रामायण के अंदर उन्हें Ranbir Kapoor के पिता का रोल करने का मौका मिला है इससे पहले भी अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर एक साथ ब्रह्मास्त्र मूवी के अंदर काम कर चुके हैं और उन दोनों ने बहुत ही बेहतरीन काम उस फिल्म के अंदर किया था और अब हमें एक बार फिर से रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन Nitesh Tiwari Ramayan के अंदर देखने को मिल सकते हैं
Nitesh Tiwari Ramayan Movie Budget In Hindi
नितेश तिवारी की रामायण का बजट भी हमारे सामने आ चुका है कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि Nitesh Tiwari Ramayan Movie के पहले पार्ट का बजट 350 करोड रुपए होने वाला है 350 करोड रुपए के बजट में नितेश तिवारी की रामायण को बनाया जाएगा और इसके पहले पार्ट को देखा जाएगा कि यह कितना ज्यादा सक्सेसफुल होता है अगर यह रामायण सक्सेसफुल हो गई उसके बाद इसका दूसरा और तीसरा पार्ट भी बनेगा पर नीतेश तिवारी को पूरा भरोसा है कि वह इस रामायण को बहुत ही अच्छे तरीके से बनाएंगे क्या आप नितेश तिवारी की रामायण का इंतजार कर रहे हैं
Nitesh Tiwari Ramayan Movie All Cast in Hindi
नितेश तिवारी की रामायण मूवी से आए दिन नए-नए अपडेट्स आते रहते हैं कि अभी वह कास्ट मेंबर आ गया और कोई दूसरा कास्ट मेंबर आ गया और इसीलिए में सदा आपको नहीं बताता हूं और अभी दो-तीन अपडेट आए हैं इसीलिए मैं आपको बता रहा हूं Nitesh Tiwari Ramayan Cast के अंदर हमें रणबीर कपूर राम भगवान के रोल में देखने को मिलेंगे सीता माता के रोल में जानवी कपूर या फिर साई पल्लवी इन दोनों में से एक एक्ट्रेस देखने को मिल सकती है दशरथ जी के रोल में अमिताभ बच्चन रावण के रोल में रॉकिंग स्टार यश हनुमान जी के रोल में सनी देओल इसी के साथ में लारा दत्ता केकई के रोल में देखने को मिल सकती है और अब शूर्पणखा के रोल के लिए भी एक अपडेट आई है शूर्पणखा के रोल में हमें रकुल प्रीत सिंह देखने को मिल सकती है आपको क्या लगता है किसे कौन सा रोल देना चाहिए कमेंट में जरूर बताइएगा.