श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की अपकमिंग मोस्ट अवेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म Stree 2 Varun Dhawan Cameo देखने को मिल सकता है आपको तो पता ही होगा कि स्त्री 2 मूवी की शूटिंग जोरों शोरों से चल रही है और यह फिल्म हमें जल्दी ही 2024 या फिर 2025 के अंदर देखने को मिल जाएगी और अब ऐसी न्यूज़ निकल कर आ रही है कि स्त्री 2 मूवी के अंदर हमें वरुण धवन का कैमियो देखने को मिलेगा क्योंकि इस फिल्म के डायरेक्टर दिनेश विजन है जो अपना हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स बना रहे हैं और इस यूनिवर्स के अंदर वरुण धवन की भेड़िया मूवी भी आती है तो आईए बात करते हैं कि वरुण धवन की भेड़िया 2 कब आएगी और आखिर Stree 2 Movie के अंदर वरुण धवन का क्या रोल होगा
Stree 2 Movie Varun Dhawan Cameo Role in Hindi
स्त्री मूवी के डायरेक्टर दिनेश विजन अपना Horror Comedy Universe बना रहे हैं जिसके अंदर अभी तक उनकी तीन फिल्में आ चुकी है सबसे पहले स्त्री फिर उसके बाद मुंजा और फिर उस फिल्म के बाद वरुण धवन के साथ उनकी भेड़िया मूवी आई थी और भेड़िया मूवी के बाद स्त्री 2 फिल्म आएगी और फिर स्त्री 2 के बाद भेड़िया 2 मूवी भी हमें दिनेश विजन के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स के अंदर देखने को मिलने वाली है और जैसे श्रद्धा कपूर का कैमियो हमें भेड़िया मूवी के अंदर देखने को मिला था और आखिर में राजकुमार राव भी भेड़िया मूवी के अंदर हमें देखने को मिले थे वैसा ही कुछ कैमियो वरूण धवन के भेड़िया का भी हमें Stree 2 Movie के अंदर देखने को मिलेगा
Horror Comedy Universe All Movies In Hindi
भेड़िया मूवी के लास्ट में आपने देखा होगा कि राजकुमार राव का कैमियो हमें देखने को मिला था जहां पर वरुण धवन का कैरेक्टर भेड़िया बन चुका था और अब यहां से Stree 2 Movie की कहानी शुरू होगी और स्त्री 2 के अंदर हमें राजकुमार राव श्रद्धा कपूर को ढूंढते हुए नजर आएंगे क्योंकि आपने आखिर में देखा होगा कि श्रद्धा कपूर कहीं पर चली जाती है तो अब राजकुमार राव को श्रद्धा कपूर की जरूरत है क्योंकि एक नया खतरा उनके गांव पर आ चुका है इसीलिए अब राजकुमार राव श्रद्धा कपूर को ढूंढ रहे हैं और उस खतरे के साथ लड़ेंगे और उस खतरे से लड़ने के लिए Varun Dhawan Bhediya भी उनकी मदद करने को बीच में आ सकता है और फिर Bhediya 2 Movie के अंदर हमें स्त्री का कैमियो फिर से एक बार देखने को मिल सकता है
Stree 2 Movie & Bhediya 2 Movie Release Date In Hindi
Stree 2 Movie की शूटिंग खत्म होने के बाद दिनेश विजन अपनी एक वैंपायर वाली फिल्म के ऊपर काम करेंगे और उस फिल्म के बाद वह वरुण धवन के साथ भेड़िया 2 मूवी के अंदर आने वाले हैं और भेड़िया 2 मूवी 2025 के अंदर फ्लोर पर जाएगी और 2025 के अंदर यह फिल्म बनना शुरू हो जाएगी और फिर वरुण धवन की भेड़िया 2 मूवी मुझे लगता है कि 2026 के अंदर रिलीज हो जाएगी और यह पूरा का पूरा हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स सेटअप हो जाएगा और फिर यह सभी हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स के कैरेक्टर एक साथ आएंगे भेड़िया स्त्री मुंजा और वैंपायर और किसी बहुत ही बड़े खतरे से लड़ेंगे जैसे कि अवेंजर्स की फिल्मों में होता है .