रोहित शेट्टी ने Singham Again Movie से रणवीर सिंह का पोस्टर रिलीज किया सिंघम 3 के अंदर भी रणवीर सिंह का कैमियो होने वाला है और उसी का पोस्टर रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और सिंघम 3 मूवी भी रोहित शेट्टी के Cop Universe का पार्ट है सबसे पहले रोहित शेट्टी ने दीपिका पादुकोण का पोस्टर शेयर किया था उसके बाद टाइगर श्रॉफ का पोस्टर शेयर किया था और अब रणवीर सिंह का पोस्टर भी शेयर कर दिया हैं पर इस पोस्टर के बैकग्राउंड में आप हनुमान जी को देख सकते हो और उसी को लेकर बहुत सारी थ्योरीज बन रही है कि सिंघम अगेन फिल्म रामायण जैसी होने वाली है और Singham 3 के अंदर सारे कैरक्टर रामायण से इंस्पायर होंगे तो आखिर सिंघम अगेन और रामायण का क्या कनेक्शन है आइए बात करते हैं
Singham 3 Ranveer Singh Poster Hanuman
रोहित शेट्टी ने सिंघम 3 से जैसे ही सिंबा यानी Ranveer Singh का पोस्टर शेयर किया वैसे ही लोग Singham 3 को लेकर कई सारी Fan Theories बनाने लगे क्योंकि उन्हें सिंबा के पोस्टर के पीछे हनुमान जी दिखे थे तो आखिर लोग सिंघम 3 को लेकर क्या-क्या थ्योरीज बना रहे हैं चलिए बात करते हैं और लोग किस कैरेक्टर को किससे जोड़ रहे हैं इन सभी के बारे में बात करते हैं
तो जैसे की Singham 3 Movie Ramayan के सारे कैरेक्टर्स को फॉलो करने वाली है तो लोगों ने सिंघम 3 के सारे कैरेक्टर्स को जोड़कर कुछ Theories बनाई है की कौन किसको प्ले कर सकता है
Singham 3 Cast And Ramayan Connection
- सबसे पहले तो बाजीराव सिंघम यानी Ajay Devgan लोगों ने उन्हें राम जी का कैरेक्टर बताया है कि सिंघम 3 मूवी के अंदर अजय देवगन श्री राम होने वाले हैं
- और Karina Kapoor Khan जो की Singham 3 के अंदर अजय देवगन की पत्नी होने वाली है उन्हें इस फिल्म के अंदर सीता माता का कैरेक्टर दिया गया है कि अगर अजय देवगन यानी बाजीराव सिंघम राम है तो करीना कपूर खान सीता माता होने वाली है
- रणवीर सिंह के पोस्टर से तो ऐसा साफ-साफ नजर आ रहा है कि Ranveer Singh यानी की सिंबा का कैरेक्टर सिंघम 3 मूवी के अंदर हनुमान जी का कैरेक्टर होने वाला है और वह हनुमान बनाकर अजय देवगन की यानी राम जी की मदद करेंगे
- टाइगर श्रॉफ यानी ACP सत्या इनका पोस्टर देखकर लोगों ने इन्हें लक्ष्मण जी बताया है की Tiger Shroff का कैरेक्टर स्टार अजय देवगन का भाई होने वाला है और वह Singham 3 Movie के अंदर लक्ष्मण जी का कैरेक्टर प्ले करेगा मतलब की लक्ष्मण जी के कैरेक्टर से इंस्पायर होगा
- सिंघम 3 मूवी के अंदर Akshay kumar भी होने वाले हैं अक्षय कुमार के कैरेक्टर को लेकर बहुत सारे लोग कंफ्यूज हैं कुछ लोग अक्षय कुमार को जामवंत जी बोल रहे हैं तो कुछ लोग अक्षय कुमार को सुग्रीव बोल रहे हैं कि अक्षय कुमार सिंघम 3 में सुग्रीव या फिर जामवंत जी से इंस्पायर होंगे मैं तो कहता हूं कि विभीषण से भी इंस्पायर हो सकते हैं
- दीपिका पादुकोण का भी लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर Deepika Padukone रामायण के किस कैरेक्टर से इंस्पायर होने वाली है कुछ लोगों ने तो दीपिका पादुकोण को सूर्पनखा ही बना दिया कि दीपिका पादुकोण Singham 3 में सूर्पनखा से इंस्पायर होने वाली है पर मुझे ऐसा नहीं लगता क्योंकि दीपिका पादुकोण Ajay Devgan यानी बाजीराव सिंघम की साइड से लड़ने वाली है तो वह सूर्पनखा से कैसे इंस्पायर हो सकते हैं दीपिका पादुकोण के कैरेक्टर का अभी तक कोई भी लिंक रामायण से नहीं मिला है पर उनका नाम शक्ति शेट्टी होने वाला है तो उनको भी कोई खास ही कैरेक्टर Ramayam से Rohit Shetty देने वाले हैं
- सिंघम 3 मूवी के अंदर Arjun Kapoor भी होने वाले हैं और वह विलन का कैरेक्टर प्ले करने वाले हैं तो रामायण के अंदर विलन तो रावण ही होता है तो अर्जुन कपूर रावण का रोल प्ले नहीं करने वाले वह रावण के बेटे मेघनाथ का रोल प्ले करने वाले हैं या फिर रावण के भाई कुंभकरण का रोल भी प्ले कर सकते हैं
- अब बात करते हैं Singham 3 Villain के बारे में कि आखिर सिंघम अगेन के अंदर में विलेन कौन होने वाला है तो इसके अंदर मेन विलन Jacky Shroff होने वाले हैं और Ramayan के अंदर में विलेन रावण था तो जैकी श्रॉफ रावण के कैरेक्टर से इंस्पायर होने वाले हैं मतलब की जैकी श्रॉफ का कैरेक्टर सिंघम अगेन के अंदर रावण का होने वाला है
Singham 3 Release Date
सिंघम 3 या फिर सिंघम अगेन मूवी 2024 के स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने वाली है यानि की सिंघम 3 मूवी 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी और इस फिल्म का क्लेश अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द रूल से होने वाला है
आपको क्या लगता है क्या सिंघम अगेन रामायण से कनेक्ट होगी या फिर नहीं या फिर रोहित शेट्टी ने ऐसे ही सिंबा के पीछे हनुमान जी का पोस्टर डाल दिया था कमेंट में जरूर बताइएगा .
1 thought on “सिंघम 3 मूवी का रामायण से कनेक्शन है जानें रणवीर सिंह के पोस्टर में हनुमान जी Singham Again Movie”