नागा चैतन्य और साई पल्लवी की अपकमिंग मोस्ट अवेंटेड तेलुगु Thandel Movie Teaser रिलीज हो चुका है जिसके अंदर हमें नागा चैतन्य बहुत ही बेहतरीन रोल में देखने को मिल रहे हैं और इन्हीं के साथ में साई पल्लवी का काम भी बहुत अमेजिंग होने वाला है थंडेल मूवी एक देशभक्त वाले फिल्म होने वाली हैं जिसके अंदर हमें बहुत ही बेहतरीन देशभक्ति और साथ में पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन भी दिखाया जाएगा और खास करके मुझे थंडेल मूवी का टीजर इसलिए पसंद आया क्योंकि इसके अंदर हमें तेलुगू के साथ में बहुत जगह पर हिंदी भी सुनने को मिलती है और वैसे भी नागा चैतन्य की हिंदी बहुत अच्छी है और उनके डायलॉग हिंदी में थोड़े बहुत समझ भी आते हैं इसीलिए हिंदी ऑडियंस भी Thandel Movie को आराम से देख सकती है तो आईए बात करते हैं कि थंडेल मूवी का टीजर कैसा है
Thandel Movie Story In Hindi
थंडेल मूवी की कहानी की बात करें तो इसके टीजर को देखने के बाद इसकी कहानी का बहुत ज्यादा अंदाजा लग जाता है कि आखिर नागा चैतन्य की अपकमिंग Thandel Movie की स्टोरी क्या होगी कहानी है मछुआरों की और उन्हें मछुआरों में से एक नागा चैतन्य का कैरेक्टर भी होने वाला है जो समुद्र में मछली पकड़ते पकड़ते पाकिस्तान के बॉर्डर में चले जाते हैं और पाकिस्तान के बॉर्डर में जाने के बाद वहां की आर्मी उन सभी को जेल में कैद कर लेती है और फिर उनके ऊपर बहुत ज्यादा जुल्म किए जाते हैं और मुझे लगता है कि शायद पाकिस्तान की आर्मी उन्हें यह ऑफर देती होगी कि अगर तुम अपने आप को आतंकवादी घोषित कर लो और इंडिया के खिलाफ बयान दे दो तो हम तुम्हें छोड़ देंगे और यही से हमें देशभक्ति देखने को मिलने वाली है जहां नागा चैतन्य का कैरेक्टर अपने देश से गद्दारी करने से मना करने का और थंडेल मूवी के अंदर हमें यह देखना है कि आखिर वह पाकिस्तान से बचकर निकल पाते हैं या फिर नहीं और निकलते हैं तो कैसे निकालते हैं
Thandel Movie Teaser Review In Hindi
थंडेल मूवी का टीजर बहुत ही बेहतरीन तरीके से बनाया गया है और टीजर बहुत ही अमेजिंग लग रहा है जहां पर हमें कई सारे सिनेमैटिक शॉट देखने को मिलते हैं जैसे कि जब नागा चैतन्य समुद्र में जाल फेंकते हैं और फिर नीचे से कैमरा डायरेक्ट नागा चैतन्य के चेहरे के ऊपर फॉक्स करता है और वह अपना मुंह धो रहे होते हैं वह एक बहुत ही बेहतरीन शोट था और इसी के अलावा Thandel Movie की सिनेमैटोग्राफी भी बहुत बेहतरीन डार्क की गई है और ऐसी फिल्मों के लिए ऐसे ही सिनेमैटोग्राफी होनी चाहिए और इसके अलावा थंडेल मूवी में देवी श्री प्रसाद का म्यूजिक भी बहुत कमाल का लग रहा है जो Thandel Movie Teaser की इंटेसिटी बढ़ा रहा है और सुनने में बहुत बेहतरीन लग रहा है और थंडेल मूवी का टीजर एक अच्छी वाइब देता है
थंडेल मूवी का टीजर कैसा है?
थंडेल मूवी के अंदर हमें नागा चैतन्य और साई पल्लवी लीड रोल में देखने को मिलने वाले हैं और ज्यादातर टीजर का फोकस नागा चैतन्य के ऊपर ही रहता है पर साई पल्लवी का भी मुझे लगता है कि Thandel Movie के अंदर बहुत महत्वपूर्ण रोल होने वाला है जो शायद सरकार से जाकर यह दरखास्त करेगी की नागा चैतन्य के कैरेक्टर को पाकिस्तान से बचाकर लाए टीज़र के अंदर तो उन्हें ज्यादा नहीं बताया गया है पर मुझे लगता है कि ट्रेलर के अंदर हमे बहुत कुछ दिखाया जाएगा बाकी थंडेल मूवी का टीजर या ग्लिम्ब बहुत बेहतरीन है
Thandel Movie Release Date
थंडेल मूवी के अंदर हमें नागा चैतन्य और सई पल्लवी लीड रोल में देखने को मिलने वाले हैं और Thandel Movie के डायरेक्टर चंदू मोंडेटी हैं और इस फिल्म को अल्लू अरविंद प्रेजेंट करने वाले हैं जो नागा चैतन्य के रिश्तेदार ही है और थंडेल मूवी के प्रोड्यूसर बनी वास है अभी तक तो थंडेल फिल्म की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट नहीं किया है और यह इसका टीजर नहीं बल्कि ग्लीम ही रिलीज किया है तो क्या आप नागा चैतन्य की अपकमिंग फिल्म थंडेल के लिए एक्साइटिड है कमेंट में जरूर बताइएगा.