अमेजॉन प्राइम की वेब सीरीज The Village रिलीज हो चुकी है जिसके अंदर हमें में लीड में तमिल सुपरस्टार आर्या देखने को मिलते हैं यह वेब सीरीज 6 एपिसोड की होने वाली है जिसको बहुत ही कम बजट के अंदर बनाया गया है और जब आप यह वेब सीरीज देखोगे तो आपको पता चलेगा कि इसका बजट कितना कम है इसका टॉपिक तो बहुत बड़ा लिया गया है जैसे की कोई Hollywood की मूवी हो पर जिस हिसाब से द विलेज वेब सीरीज का टॉपिक लिया गया है उस हिसाब से इसे बनाया नहीं गया है और इसके अंदर आपको लॉ प्रोडक्शन वैल्यू देखने को मिल जाती है तो आईए बात करते हैं कि आखिर अमेजॉन प्राइम की द विलेज वेब सीरीज कैसी है
The Village Web Series Review In Hindi
तमिल स्टार आर्य की द विलेज वेब सीरीज जो अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई है और पूरे 6 एपिसोड की होने वाली है और इसके शुरुआत के 4 एपिसोड तो आपको बहुत ही ज्यादा बोर करेंगे और आपको यह पूरी वेब सीरीज बोरिंग ही लगने वाली है जैसे ही The Village Web Series का पहला एपिसोड शुरू होता है वैसे ही आपको इस वेब सीरीज का मनी शॉट दिखाया जाता है और वह देखने में काफी अच्छा लगता है और उसे देखने के बाद आपको लगता है कि यह वेब सीरीज बहुत ही बेहतरीन होने वाली है पर जैसे-जैसे द विलेज वेब सीरीज आगे बढ़ती जाती है वैसे-वैसे आपका इंटरेस्ट इस वेब सीरीज से नीचे जाने लगता है और तीन एपिसोड पूरे होने के बाद तो आपको ऐसे लगता है कि अब मैं इस वेब सीरीज को छोड़ दूं और आपको यह वेब सीरीज छोड़ भी देना चाहिए क्योंकि यह बिल्कुल भी अच्छी नहीं है इस वेब सीरीज का कॉन्सेप्ट कॉपी कमाल का है पर उसे जिस तरह से स्क्रीन पर उतारा गया है वह आपको बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है
द विलेज सीरीज के अंदर क्या अच्छा है?
द विलेज वेब सीरीज के अंदर वैसे तो मुझे कोई भी पॉजिटिव प्वाइंट लगा नहीं पर जब आप इसके चार एपिसोड देख लेते हो और यहां तक आप इस वेब सीरीज को बंद नहीं करते हो तो उसके बाद आपको इसके आखिर के दो एपिसोड देखने को मिलते हैं जिनके अंदर बहुत ही ज्यादा खून खराबा दिखाया गया है लोगों को बीच से काट देना और बहुत ही ज्यादा ब्रूटल सीन इन दो एपिसोड के अंदर दिखाए गए हैं जो आपको पसंद आ सकते हैं अगर आप ऐसी ब्रूटल फिल्में देखना पसंद करते हो तो इसकी आखिर के आपको दो एपिसोड पसंद आ सकते हैं उनके अंदर भी कोई अच्छी स्टोरी नहीं चलती है पर तब भी वह पिछले चार एपिसोड से तो कई गुना अच्छे हैं और आर्य की एक्टिंग वैसी ही है जैसी वह पिछली फिल्मों के अंदर करते आ रहे हैं क्योंकि अगर आपने आर्या की ज्यादातर फिल्में देखी होगी तो वह ऐसी ही फिल्में बनाते हैं अभी उनकी एक फिल्म आई थी कैप्टन जो कि कुछ ऐसे ही एलियन के ऊपर बनाई गई थी तो आपको आर्या की एक्टिंग में भी ज्यादा कुछ खास देखने को नहीं मिलने वाला है
The Village Series Review
द विलेज वेब सीरीज टेक्निकल मामले में भी इतनी अच्छी साबित नहीं होती है वैसे तो इसे अमेजॉन प्राइम ने बनाया है पर यह किसी भी हिसाब से अमेजॉन प्राइम की वेब सीरीज नहीं लगती क्योंकि इसकी प्रोडक्शन वैल्यू और इसका बजट बहुत ही कम लगता है फिर चाहे आप इसकी सिनेमैटोग्राफी देख लो या फिर स्क्रीन प्ले देख लो या फिर डायरेक्टर का काम देख लो हर कुछ आपको कम ही लगता है और The Village वेब सीरीज के अंदर वीएफएक्स और CGI का काम भी अच्छे से नहीं किया गया है वैसे तो यह वेब सीरीज ज्यादातर रात का समय ही दिखाती है और इसे रात के अंदर ही बनाया गया है और यह रात भी सही से नहीं दिखा पाते हैं बल्कि रात के अंदर तो आप सही से एक वेब सीरीज या फिर फिल्म को बना सकते हैं क्योंकि उनमें ज्यादा वीएफएक्स को नोटिस भी नहीं किया जाता पर तब भी The Village वेब सीरीज अपने मुकाम को हासिल नहीं कर पाती है
द विलेज सीरीज की कहानी क्या है?
द विलेज वेब सीरीज की कहानी एक गांव की कहानी दिखाई गई है जहां पर अगर कोई भी जाता है तो उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाते हैं और उस गांव से कोई भी वापस नहीं आ पाता है यह एक तमिलनाडु का गांव है जहां पर यह सभी क्राइम हो रहे हैं और वहीं पर आर्य का कैरेक्टर भी चला जाता है और उसके साथ भी वहां पर बहुत ही ज्यादा कुछ रहस्यमई होता है और यही आपको इस वेब सीरीज के अंदर देखना है
The Village Series Cast Acting
द विलेज वेब सीरीज की कास्ट की बात करो तो उनकी एक्टिंग भी इतनी ज्यादा कुछ खास नहीं है इसके अंदर एक बच्ची दिखाई गई है जिसके सामने लोगों को मार दिया जाता है लोग उसके सामने मर रहे हैं और उसका कुछ भी रिएक्शन निकाल कर नहीं आ रहा है वह ऐसे खड़ी है कि जैसे वह रोज ही लोगों को मारते हुए देखती हो और यह सब इसलिए दिखाई गया है क्योंकि इनको The Village वेब सीरीज पार्ट 2 के ऊपर भी काम करना है और इसका सीक्वल भी आने वाला है और यह बच्ची इसके सीक्वल के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है इसीलिए उसके ज्यादा कुछ रिएक्शन हमें द विलेज वेब सीरीज के अंदर नहीं देखने को मिले पर जब इस वेब सीरीज को अच्छा रिस्पांस ही नहीं मिलेगा तो फिर कौन इसका पार्ट 2 देखने जाएगा .